मेहमान मोड में Chrome ब्राउज़ करना

अहम जानकारी: सिर्फ़ भरोसेमंद लोगों के डिवाइसों पर ही संवेदनशील वेबसाइटों में लॉग इन करें. डिवाइस के मालिक आपके डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं.

मेहमान मोड में ब्राउज़ करते समय, कोई भी उपयोगकर्ता किसी दूसरी Chrome प्रोफ़ाइल की जानकारी को देख या बदल नहीं सकता. मेहमान मोड से बाहर निकलने पर, कंप्यूटर से आपकी ब्राउज़िंग गतिविधि मिटा दी जाती है.

इन स्थितियों में मेहमान मोड का इस्तेमाल करें:

  • किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर पर Chrome का इस्तेमाल करना या अपना कंप्यूटर इस्तेमाल के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को देना.
  • सार्वजनिक कंप्यूटर, जैसे कि लाइब्रेरी या कैफ़े के कंप्यूटर का इस्तेमाल करना.

अपने कंप्यूटर पर निजी रूप से ब्राउज़ करने के लिए, गुप्त मोड का इस्तेमाल करें. आपको बिना ब्राउज़िंग इतिहास सेव किए ही अपनी जानकारी और सेटिंग दिखेंगी.

मोबाइल डिवाइस पर मेहमान मोड उपलब्ध नहीं है.

अपने फ़ोन पर निजी रूप से ब्राउज़ करने के लिए, गुप्त मोड का इस्तेमाल करें. आपकी जानकारी और सेटिंग दिखाते समय ब्राउज़िंग का इतिहास सेव नहीं किया जाएगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14843781834344699524
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false