सुरक्षित कॉन्टेंट से जुड़ी सेटिंग मैनेज करना

मुमकिन है कि कुछ फिल्में और संगीत जिन्हें आपने डाउनलोड या स्ट्रीम किया है वे कॉपीराइट कानून के तहत सुरक्षित हों. सुरक्षित कॉन्टेंट वाली किसी साइट पर जाने के बाद, आपको सुरक्षित कॉन्टेंट दिखाने से पहले, Chrome आपके डिवाइस की कॉन्टेंट सेटिंग की जांच कर सकता है.

Chrome डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित कॉन्टेंट दिखाएगा.

सेटिंग में बदलाव करके, Chrome को डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित कॉन्टेंट दिखाने से रोका जा सकता है. ऐसा करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. साइट की सेटिंग उसके बाद सुरक्षित कॉन्टेंट पर टैप करें.
  4. पहले पूछें या ब्लॉक किया गया चुनें.

सलाह: अगर आपने किसी साइट को डिवाइस की जानकारी देखने की अनुमति दी है, तो उस साइट को दी गई जानकारी को मिटाया जा सकता है. ऐसा ब्राउज़िंग डेटा को मिटाकर किया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12358331384540805562
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false