सुरक्षित कॉन्टेंट से जुड़ी सेटिंग मैनेज करना

मुमकिन है कि कुछ फिल्में और संगीत जिन्हें आपने डाउनलोड या स्ट्रीम किया है वे कॉपीराइट कानून के तहत सुरक्षित हों. सुरक्षित कॉन्टेंट वाली किसी साइट पर जाने के बाद, आपको सुरक्षित कॉन्टेंट दिखाने से पहले, Chrome आपके डिवाइस की कॉन्टेंट सेटिंग की जांच कर सकता है.

साइटों पर सुरक्षित कॉन्टेंट ब्लॉक करना

सुरक्षित कॉन्टेंट को डिफ़ॉल्ट रूप से देखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने Google Play Movies पर कोई फ़िल्म खरीदी, तो आपके पास उस फ़िल्म को Chrome पर देखने का विकल्प मौजूद है.

अगर आपको सुरक्षित कॉन्टेंट नहीं देखना है, तो आपके पास उसे ब्लॉक करने का विकल्प भी है. सुरक्षित कॉन्टेंट को ब्लॉक करने पर, हो सकता है कि आपको गड़बड़ी का मैसेज दिखे और कॉन्टेंट न चले.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. अन्य कॉन्टेंट सेटिंग इसके बाद सुरक्षित Content ID पर क्लिक करें.
  5. नीचे दिया गया, "डिफ़ॉल्ट तरीका" विकल्प चुनें. इसे अपनी पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है.

साइटों को, आपके डिवाइस पर सुरक्षित कॉन्टेंट आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करने से रोकना

अहम जानकारी: ये निर्देश, Windows और Chrome OS पर लागू होते हैं.

आपको बेहतर क्वालिटी का कॉन्टेंट दिखाने के लिए, कुछ साइटें आपके डिवाइस पर सुरक्षित कॉन्टेंट आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करती हैं. ऐसी साइटों पर जाने के बाद, Chrome आपके डिवाइस की सुरक्षित कॉन्टेंट आइडेंटिफ़ायर से जुड़ी सेटिंग की जांच करता है. इससे यह पता चलता है कि वह साइट, आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल कर सकती है या नहीं. Chrome इन साइटों को, डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित कॉन्टेंट आइडेंटिफ़ायर इस्तेमाल करने की अनुमति देता है.

हालांकि, आपके पास Chrome को सुरक्षित कॉन्टेंट आइडेंटिफ़ायर शेयर करने से रोकने का विकल्प मौजूद है. अगर आपने यह विकल्प चुना, तो कुछ साइटों पर चुनिंदा फ़िल्में या संगीत चलाते समय, कॉन्टेंट की क्वालिटी खराब हो सकती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. अन्य कॉन्टेंट सेटिंग इसके बाद सुरक्षित Content ID पर क्लिक करें.
  5. साइटों को सुरक्षित कॉन्टेंट दिखाने के लिए, आइडेंटिफ़ायर इस्तेमाल करने की अनुमति न दें को चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3702450380556892750
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false