Chrome में अपनी ब्राउज़र सेटिंग को कभी भी, पहले जैसा किया जा सकता है. अगर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन ने आपकी जानकारी के बिना सेटिंग में कोई बदलाव कर दिया है, तो आपको ऐसा करना पड़ सकता है. सेटिंग को पहले जैसा करने से, आपके सेव किए गए बुकमार्क और पासवर्ड मिटाए या बदले नहीं जाएंगे.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- सेटिंग रीसेट करें सेटिंग को ओरिजनल डिफ़ॉल्ट वैल्यू पर सेट करें सेटिंग रीसेट करें को चुनें.
यह तरीका अपनाने से, सेटिंग पूरी तरह रीसेट नहीं होतीं. उदाहरण के लिए, फ़ॉन्ट या सुलभता जैसी कुछ सेटिंग मिटाई नहीं जाएंगी. नई उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल बनाने के लिए, Chrome में एक नया उपयोगकर्ता जोड़ें.
जब आप अपनी सेटिंग बहाल करते हैं तो क्या-क्या बदलता है
आपकी Chrome प्रोफ़ाइल पर, नीचे दी गईं सेटिंग उन सभी डिवाइस पर डिफ़ॉल्ट में बदल जाएंगी जिन पर आपने साइन इन किया है:
- डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन: कुछ देशों में Google Search, Chrome का डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन है. अन्य देशों में, आपसे डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन चुनने के लिए कहा जा सकता है. अपना डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन सेट करने का तरीका जानें.
- होम पेज और टैब: Chrome के होम पेज और डिफ़ॉल्ट स्टार्टअप टैब सेट करने का तरीका जानें.
- नया टैब पेज: नया टैब जिस पेज पर खुलता है उसे सेट करने का तरीका जानें.
- पिन किए गए टैब: टैब पिन करने का तरीका जानें.
- कॉन्टेंट सेटिंग: किसी साइट को पॉप-अप दिखाने या माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करने की अनुमति देना. अपनी कॉन्टेंट सेटिंग में बदलाव करने का तरीका जानें.
- कुकी और साइट डेटा: किसी ऑनलाइन शॉपिंग कार्ट में मौजूद आइटम. कुकी और साइट डेटा मैनेज करने का तरीका जानें.
- एक्सटेंशन और थीम: एक्सटेंशन और थीम के बारे में ज़्यादा जानें.
रीसेट करने से जुड़ी समस्याओं को हल करना
अगर सेटिंग मेन्यू न दिखे या वह मौजूद न हो, तो हो सकता है कि Chrome में कोई समस्या हो. इसे ठीक करने के लिए, Chrome अनइंस्टॉल करें. इसके बाद, google.com/chrome से Chrome को दोबारा डाउनलोड करें और उसे फिर से इंस्टॉल करें.
अगर आपको अब भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो शायद आपने ऐसा प्रोग्राम इंस्टॉल किया हो जिससे Google Chrome की सेटिंग में बदलाव हो रहा है. ऐसे प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानें जिनकी वजह से सेटिंग में अनचाहे बदलाव होते हैं.
कभी-कभी, इंस्टॉल किए गए प्रोग्राम आपकी जानकारी के बिना, Chrome की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. आपकी सुरक्षा के लिए, हर बार Chrome लॉन्च करने पर यह जांच की जाती है कि आपकी सेटिंग बदल रही हैं या नहीं. अगर Chrome को पता चलता है कि आपकी सेटिंग में कोई गड़बड़ी है, तो वह अपने-आप ओरिजनल सेटिंग में वापस चला जाएगा.
ऐसी सेटिंग जो अपने-आप रीसेट हो सकती हैं:
- डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन
- होम पेज
- शुरुआती पेज
- पिन किए गए टैब
- एक्सटेंशन
Chrome में साइन इन न होने के बावजूद आपकी सेटिंग को रीसेट कर दिया जाएगा. अगर आपने Chrome में साइन इन किया हुआ है, तब भी आपको अपनी सामान्य सेटिंग दिखेंगी.