चेतावनी पाने के लिए सूचनाओं का इस्तेमाल करना

आप वेबसाइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन से मीटिंग के रिमाइंडर जैसी सूचनाएं पाने के लिए Chrome को सेट अप कर सकते हैं.

अगर आपको पॉप-अप या विज्ञापन मिलते हैं, तो पॉप-अप ब्लॉक करने या उनकी अनुमति देने का तरीका जानें.

सूचनाएं कैसे काम करती हैं

जब भी कोई वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन आपको सूचनाएं भेजने की कोशिश करता है, तो Chrome डिफ़ॉल्ट रूप से आपको चेतावनी देता है. इस सेटिंग को कभी भी बदला जा सकता है.

जब ऐसी साइटें ब्राउज़ की जाती हैं जो आपको परेशान या गुमराह करने वाली सूचनाएं भेजने की कोशिश करती हैं, तो Chrome ऐसी सूचनाओं को अपने-आप ब्लॉक कर देता है. साथ ही, आपको सुझाव देता है कि आप भी इन सूचनाओं को ब्लॉक करते रहें.

निजी तौर पर ब्राउज़ करने पर, आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी.

सभी साइटों की सूचनाओं को अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. साइट की सेटिंग उसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, सेटिंग को चालू या बंद करें.
    • रुकावट न डालने वाली सूचनाओं की सुविधा चालू करने के लिए, रुकावट न डालने वाली सूचनाएं पाएं पर टैप करें. इस सुविधा के चालू होने पर, किसी सूचना के आने पर मैसेज टोन को म्यूट कर दिया जाता है, ताकि आपके काम में रुकावट न आए. ऐसा करने पर, आपके काम में सूचना के ज़रिए रुकावट नहीं आएगी. वेबसाइट आपसे अब भी सूचनाएं भेजने की अनुमति मांग सकती है, लेकिन आपको पॉप-अप का कोई मैसेज नहीं दिखेगा. इसके बजाय, आपको सिर्फ़ पता बार के नीचे एक मैसेज दिखेगा. ऐक्सेस मैनेज करने के लिए, सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.

सलाह:

  • अगर आपने किसी ऐसी साइट के लिए सूचनाएं दिखाने की अनुमति दी है जिसे Chrome ने बुरे बर्ताव या गुमराह करने वाली साइट के तौर पर मार्क किया है, तो Chrome उन सूचनाओं को ब्लॉक कर सकता है. साथ ही, साइट को आपकी अनुमति मांगने के लिए, फिर से अनुरोध करना पड़ सकता है. सूचनाओं की अनुमति देने के लिए, सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
  • Chrome समय-समय पर, आपको याद दिलाएगा कि आप सूचना की दी गई अनुमतियों की समीक्षा कर लें.

किसी खास साइट की सूचनाओं को अनुमति देना या ब्लॉक करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस साइट पर जाएं जिससे मिलने वाली सूचनाओं की सेटिंग में आपको बदलाव करना है.
  3. पता बार की बाईं ओर, पेज की जानकारी Default (Secure) इसके बाद अनुमतियां पर टैप करें.
    • अगर कोई मेन्यू खुलता है, तो वह सेटिंग चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
    • अगर कोई मेन्यू नहीं खुलता है, तो अनुमतियां अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग में होती हैं.
सूचनाओं से जुड़ी समस्याएं ठीक करना
अगर आपको किसी साइट से सूचनाएं पानी हों, लेकिन वे आपको नहीं मिल रही हैं, तो:
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस साइट पर जाएं जिससे आपको सूचनाएं चाहिए.
  3. पेज की जानकारी Default (Secure) इसके बाद अनुमतियां इसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.
  4. सूचनाएं चालू या बंद करें.
  5. "सूचनाएं" के बगल में, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अनुमति दें चुनें.

ध्यान दें: जब Chrome को किसी साइट में रुकावट डालने वाला कॉन्टेंट दिखता है, तो हो सकता है कि वह साइट से सूचनाएं भेजने की अनुमति अपने-आप हटा दे. अगली बार साइट पर जाने पर यह सूचना मिलेगी कि इस साइट से आपको सूचनाएं भेजने की सुविधा बंद है इस कार्रवाई को पहले जैसा करने के लिए, साइट पर जाएं. इसके बाद, ब्लॉक की गई सूचनाएं पर क्लिक करें और उस मैसेज में सूचनाएं पाने की सुविधा फिर से चालू करें.

पॉप-अप बंद करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अनुमतियां इसके बाद पॉप-अप और रीडायरेक्ट पर टैप करें.
  4. पॉप-अप और रीडायरेक्ट बंद करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
985041234646052767
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false