चेतावनी पाने के लिए सूचनाओं का इस्तेमाल करना

आप वेबसाइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन से मीटिंग के रिमाइंडर जैसी सूचनाएं पाने के लिए Chrome को सेट अप कर सकते हैं.

अगर आपको पॉप-अप या विज्ञापन मिलते हैं, तो पॉप-अप ब्लॉक करने या उनकी अनुमति देने का तरीका जानें.

सूचनाएं कैसे काम करती हैं

जब भी कोई वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन आपको सूचनाएं भेजने की कोशिश करता है, Chrome डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको चेतावनी देता है. इस सेटिंग को कभी भी बदला जा सकता है.

जब ऐसी साइटें ब्राउज़ की जाती हैं जो आपको परेशान या गुमराह करने वाली सूचनाएं भेजने की कोशिश करती हैं, तो Chrome ऐसी सूचनाओं को अपने-आप ब्लॉक कर देता है. साथ ही, आपको सुझाव देता है कि आप भी इन सूचनाओं को अनब्लॉक न करें.

निजी तौर पर ब्राउज़ करने पर, आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी.

डिफ़ॉल्ट सूचना सेटिंग बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग इसके बाद सूचनाएं पर क्लिक करें.
  4. वह विकल्प चुनें जिसे डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर सेट करना हो.
    • किसी साइट को ब्लॉक करना:
      1. "सूचनाएं भेजने की अनुमति नहीं है" के बगल में मौजूद, जोड़ें पर क्लिक करें.
      2. साइट का वेब पता डालें.
      3. जोड़ें पर क्लिक करें.
    • किसी साइट को अनुमति देना:
      1. "सूचनाएं भेजने की अनुमति है" के बगल में मौजूद, जोड़ें पर क्लिक करें.
      2. साइट का वेब पता डालें.
      3. जोड़ें पर क्लिक करें.
    • रुकावट न डालने वाली सूचनाएं भेजने की अनुमति देना:
      1. साइटों को सूचनाएं भेजने की अनुमति दें.
      2. रुकावट न डालने वाली सूचनाओं का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
        • ऐसा करने पर, सूचना से जुड़ी आपकी सेटिंग में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी. वेबसाइट आपसे अब भी सूचनाएं भेजने की अनुमति मांग सकती है, लेकिन आपको पॉप-अप का कोई मैसेज नहीं दिखेगा. इसके बजाय, आपको वेबसाइट के पते के आगे सिर्फ़ एक घंटी आइकॉन दिखेगा. ऐक्सेस देने के लिए, घंटी पर क्लिक करें.

सलाह:

  • अगर आपने किसी ऐसी साइट के लिए सूचनाएं दिखाने की अनुमति दी है जिसे Chrome ने बुरे बर्ताव या गुमराह करने वाली साइट के तौर पर मार्क किया है, तो Chrome उन सूचनाओं को ब्लॉक कर सकता है. साथ ही, साइट को आपकी अनुमति मांगने के लिए, फिर से अनुरोध करना पड़ सकता है. सूचनाओं की अनुमति देने के लिए, सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
  • Chrome समय-समय पर, आपको याद दिलाएगा कि आप सूचना की दी गई अनुमतियों की समीक्षा कर लें.
सूचनाओं से जुड़ी समस्याएं ठीक करना
अगर आपको किसी साइट से सूचनाएं पानी हों, लेकिन वे आपको नहीं मिल रही हैं, तो:
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. उस साइट पर जाएं जिससे आपको सूचनाएं चाहिए.
  3. साइट की जानकारी देखें Default (Secure) पर क्लिक करें.
  4. सूचनाएं भेजने की अनुमति देने के लिए, सूचनाएं चालू करें.

ध्यान दें: जब Chrome को किसी साइट में रुकावट डालने वाला कॉन्टेंट दिखता है, तो हो सकता है कि वह साइट से सूचनाएं भेजने की अनुमति अपने-आप हटा दे. इसके बाद, उस साइट को आपकी अनुमति के लिए फिर से अनुरोध करना होगा. इस कार्रवाई को पहले जैसा करने के लिए, साइट पर जाएं. इसके बाद, ब्लॉक की गई सूचनाएं पर क्लिक करें और उस मैसेज में सूचनाएं पाने की सुविधा फिर से चालू करें.

किसी साइट के पॉप-अप ब्लॉक करना
अगर आपको किसी साइट से सूचनाएं मिल रही हैं, लेकिन आपको उनकी कोई ज़रूरत नहीं है, तो:
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग इसके बाद पॉप-अप और रीडायरेक्ट पर क्लिक करें.
  4. "पॉप-अप भेजने और दूसरे वेबलिंक पर भेजने वाले यूआरएल का इस्तेमाल करने की अनुमति है" में जाकर, वह साइट ढूंढें.
  5. साइट की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
अगर सूची में साइट मौजूद नहीं है, तो "पॉप-अप भेजने या दूसरे वेबलिंक पर भेजने वाले यूआरएल का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है" के आगे, जोड़ें पर क्लिक करें. साइट का वेब पता डालें. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें. पूरी साइट पर मौजूद सभी पॉप-अप को कैप्चर करने के लिए, [*.]example.com पैटर्न का इस्तेमाल करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10489707873288971590
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false