आप वेबसाइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन से मीटिंग के रिमाइंडर जैसी सूचनाएं पाने के लिए Chrome को सेट अप कर सकते हैं.
अगर आपको पॉप-अप या विज्ञापन मिलते हैं, तो पॉप-अप ब्लॉक करने या उनकी अनुमति देने का तरीका जानें.
सूचनाएं कैसे काम करती हैं
डिफ़ॉल्ट रूप से, जब भी कोई वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन आपको सूचनाएं भेजना चाहता है, तो Chrome आपको चेतावनी देता है. आप जब चाहें, इस सेटिंग को बदल सकते हैं.
आप जब ऐसी साइटें ब्राउज़ करते हैं जिनमें परेशान करने वाली या गुमराह करने वाली सूचनाएं होती हैं, तो Chrome ऐसी सूचनाओं को अपने-आप ब्लॉक कर देता है. साथ ही, आपको सुझाव देता है कि आप भी इन सूचनाओं को ब्लॉक रखें.
अगर आप गुप्त मोड में ब्राउज़ कर रहे हैं, तो आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी.
सभी साइटों के नोटिफ़िकेशन को अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग पर क्लिक करें.
- "निजता और सुरक्षा" में जाकर साइट की सेटिंग पर क्लिक करें.
- सूचनाएं पर क्लिक करें.
- सूचनाओं को ब्लॉक करने या अनुमति देने का विकल्प चुनें:
- सभी को अनुमति देना या ब्लॉक करना: साइटें, सूचनाएं भेजने के लिए पूछ सकती हैं चालू या बंद करें.
- किसी साइट को ब्लॉक करना: "ब्लॉक करें" के आगे, जोड़ें पर क्लिक करें. साइट का यूआरएल डालें और जोड़ें पर क्लिक करें.
- किसी साइट को अनुमति देना: "अनुमति दें" के आगे, जोड़ें पर क्लिक करें. साइट का यूआरएल डालें और जोड़ें पर क्लिक करें.
- बिना आवाज़ के सूचनाएं भेजने की अनुमति देना: साइटों को सूचनाएं भेजने के लिए पूछने की अनुमति दें. इसके बाद, बिना आवाज़ के मैसेज पाएं (यह सुविधा सूचनाओं में आवाज़ को रोकती है, ताकि आपके काम में रुकावट न आए) पर क्लिक करें. अगर आप किसी साइट की एक से ज़्यादा सूचनाओं को अनदेखा करते हैं, तो आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी. इसके अलावा, अगर दूसरे उपयोगकर्ता आम तौर पर किसी साइट से सूचनाएं पाने की अनुमति नहीं देते हैं, तो भी सूचनाएंं नहीं मिलेंगी.
आप किसी साइट या ऐप्लिकेशन को आपको सूचनाएं भेजने से ब्लॉक भी कर सकते हैं.
सूचनाओं से जुड़ी समस्याएं ठीक करना
किसी साइट के पॉप-अप ब्लॉक करना
अगर साइट सूची में मौजूद नहीं है, तो "ब्लॉक करें" के आगे, जोड़ें पर क्लिक करें. साइट का वेब पता डालें और फिर जोड़ें पर क्लिक करें. पूरी साइट पर मौजूद सभी पॉप-अप को कैप्चर करने के लिए,
अगर आप किसी साइट से सूचनाएं पाना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं मिल रही हैं, तो:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- उस साइट पर जाएं जिससे आप सूचनाएं पाना चाहते हैं.
- साइट की जानकारी देखें
चुनें.
- सूचनाओं के आगे, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अनुमति दें चुनें.
अगर आप किसी साइट से सूचनाएं पाना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं मिल रही हैं, तो:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें.
- "निजता और सुरक्षा" में जाकर साइट की सेटिंग पर क्लिक करें.
- पॉप-अप और रीडायरेक्ट पर क्लिक करें.
- "अनुमति दें" में जाकर साइट खोजें.
- साइट की दाईं ओर, ज़्यादा
ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
[*.]example.com
पैटर्न का इस्तेमाल करें.