आप वेबसाइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन से मीटिंग के रिमाइंडर जैसी सूचनाएं पाने के लिए Chrome को सेट अप कर सकते हैं.
अगर आपको पॉप-अप या विज्ञापन मिलते हैं, तो पॉप-अप ब्लॉक करने या उनकी अनुमति देने का तरीका जानें.
सूचनाएं कैसे काम करती हैं
डिफ़ॉल्ट रूप से, जब भी कोई वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन आपको सूचनाएं भेजना चाहता है, तो Chrome आपको चेतावनी देता है. आप जब चाहें, इस सेटिंग को बदल सकते हैं.
आप जब ऐसी साइटें ब्राउज़ करते हैं जिनमें परेशान करने वाली या गुमराह करने वाली सूचनाएं होती हैं, तो Chrome ऐसी सूचनाओं को अपने-आप ब्लॉक कर देता है. साथ ही, आपको सुझाव देता है कि आप भी इन सूचनाओं को ब्लॉक रखें.
अगर आप गुप्त मोड में ब्राउज़ कर रहे हैं, तो आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी.
सभी साइटों की सूचनाओं को अनुमति देना या रोकना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Chrome ऐप्लिकेशन
खोलें.
- पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- साइट की सेटिंग
सूचनाएं पर टैप करें.
- सबसे ऊपर, सेटिंग को चालू या बंद करें.
- बिना आवाज़ के सूचना संकेतों को अनुमति देने के लिए, बिना आवाज़ के मैसेज पाएं (यह सुविधा सूचनाओं में आवाज़ को रोकती है, ताकि आपके काम में रुकावट न आए) पर टैप करें. अगर आप किसी साइट की एक से ज़्यादा सूचनाओं को अनदेखा करते हैं, तो आपको सूचनाएं नहीं मिलेंगी. इसके अलावा, अगर दूसरे उपयोगकर्ता आम तौर पर किसी साइट से सूचनाएं पाने की अनुमति नहीं देते हैं, तो भी सूचनाएंं नहीं मिलेंगी.
कुछ साइटों की सूचनाओं को अनुमति देना या रोकना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Chrome ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वेबसाइट पर जाएं जिससे आप सूचनाएं नहीं पाना चाहते.
- पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा
जानकारी
पर टैप करें.
- साइट की सेटिंग
सूचनाएं पर टैप करें.
- अगर आपको यहां सेटिंग नहीं दिख रही, तो यह वेबसाइट आपको सूचनाएं नहीं भेज सकती.
- अनुमति दें या रोकें को चुनें.
पॉप-अप बंद करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Chrome ऐप्लिकेशन
खोलें.
- पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- साइट की सेटिंग
पॉप-अप और रीडायरेक्ट पर टैप करें.
- पॉप-अप और रीडायरेक्ट को बंद करें.