Chrome के इस्तेमाल के लिए सुझाव

इन सुझावों को अपनाकर, Chrome का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाएं.

अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करें

अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करने पर, अपने खाते में पासवर्ड, बुकमार्क, और अन्य डेटा सेव किया जा सकता है. ऐसा करने से इनका इस्तेमाल उन सभी डिवाइसों पर किया जा सकता है जिन पर आपने साइन इन किया हुआ है.

अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करने का तरीका जानें.

अपनी प्रोफ़ाइल बनाना

उपयोगकर्ता एक ही डिवाइस पर कई लोगों को Chrome इस्तेमाल करने दे सकते हैं, जिसमें हर व्यक्ति की अपनी सेटिंग, बुकमार्क, और थीम होती हैं.

अगर आपके पास कई खाते हैं, तो उनके बुकमार्क, एक्सटेंशन, और सेटिंग को अलग-अलग रखने के लिए, Chrome प्रोफ़ाइलों का इस्तेमाल करें. जैसे, ऑफ़िस और निजी इस्तेमाल के लिए अलग-अलग खाते.

Chrome प्रोफ़ाइल जोड़ने का तरीका जानें.

एक्सटेंशन और थीम की मदद से, Chrome को अपने हिसाब से बनाना

एक्सटेंशन या किसी मज़ेदार थीम की मदद से, Chrome को अपनी पसंद के हिसाब से बनाएं. आपको Chrome Web Store में नए एक्सटेंशन और नई थीम मिल सकती हैं.

  • एक्सटेंशन, अलग से मिलने वाली वे सुविधाएं हैं जिन्हें Chrome में जोड़ा जा सकता है.
  • थीम, ब्राउज़र के बॉर्डर पर दिखती हैं. कोई नया टैब खोलने पर, थीम से ही यह तय होता है कि ब्राउज़र का बैकग्राउंड कैसा दिखेगा.

थीम की मदद से Chrome को पसंद के मुताबिक बनाने का तरीका जानें.

कोई खास पेज खोलना या वहीं से शुरू करना जहां आपने छोड़ा था

Chrome को इस तरह सेट करें कि जब आप अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें, तो वह पहले आपका पसंदीदा पेज लोड करे या पिछली बार Chrome का इस्तेमाल करते समय आपने जो पेज खोला था, वहीं पेज खुल जाए.

शुरुआती पेजों को सेट करने का तरीका जानें.

निजी तौर पर ब्राउज़ करना या अपना इतिहास मिटाना

अगर उपयोगकर्ता चाहता है कि Google Chrome, उसकी देखी गई या डाउनलोड की गई चीज़ों का रिकॉर्ड सेव न करे, तो वह गुप्त मोड में निजी रूप से वेब पर ब्राउज़िंग कर सकता है. इसके अलावा, आपके पास ब्राउज़र का इतिहास, कुकी वगैरह जैसी दूसरी जानकारी भी मिटाने का विकल्प होता है. अपनी सुविधा के हिसाब से इन सभी को हटाया जा सकता है या फिर सिर्फ़ किसी खास समयावधि की कुछ जानकारी को मिटाया जा सकता है.

गुप्त मोड का इस्तेमाल करने और अपनी जानकारी मिटाने का तरीका जानें.

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के हिसाब से बनाना

Chrome, वेब पर की गई आपकी गतिविधि के आधार पर आपके लिए काम का कॉन्टेंट चुनता है. 'नया टैब' पेज पर मौजूद Chrome कार्ड, Google Drive में मौजूद हाल ही की फ़ाइलों और आपके शॉपिंग कार्ट को तुरंत ऐक्सेस करने की सुविधा देते हैं.

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के हिसाब से बनाने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते संसाधन

true
Google Chrome tips

From productivity to customization, learn how to get things done more quickly with your browser.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14752796497927784041
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false