Chrome की ओर से बंद किए गए एक्सटेंशन मैनेज करना

नीचे दी गई जानकारी सिर्फ़ Windows और Mac का इस्तेमाल करने वालों पर लागू होती है.

आपको "एक्सटेंशन बंद हैं" मैसेज दिख सकता है. यह मैसेज इसलिए दिखता है, क्योंकि इंटरनेट ब्राउज़ करते समय आपके डेटा की सुरक्षा के लिए, Chrome ने आपके एक या उससे ज़्यादा एक्सटेंशन बंद कर दिए हैं.

Chrome ने जिन एक्सटेंशन को बंद किया है वे या तो Chrome Web Store पर पब्लिश नहीं किए गए थे या उन्हें असुरक्षित माना गया था.

Chrome पर किन एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है

ब्राउज़ करते समय आपकी सुरक्षा करने के लिए, Chrome आपको सिर्फ़ उन एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने देता है जो Chrome Web Store पर पब्लिश किए गए हैं.

अपने एक्सटेंशन की सूची खोजना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद एक्सटेंशन इसके बाद एक्सटेंशन मैनेज करें को चुनें.

Chrome Web Store पर पब्लिश नहीं किए गए एक्सटेंशन धूसर हो जाते हैं और उन्हें वापस चालू नहीं किया जा सकेगा.

बंद किए गए एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना

अगर आपको बंद किए गए किसी एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना है, तो उस एक्सटेंशन के डेवलपर से संपर्क करें और एक्सटेंशन को Chrome Web Store पर अपलोड करने के लिए कहें. इससे आपको और Chrome का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोगों को, Chrome Web Store से वह एक्सटेंशन इंस्टॉल करने की अनुमति मिलती है. इसके अलावा, अगर आपने पहले से उस एक्सटेंशन को इंस्टॉल किया है, तो उसे आपके एक्सटेंशन की सूची से मैन्युअल रूप से फिर से चालू करने की मंज़ूरी मिल जाएगी.

सुरक्षित रूप से इंटरनेट ब्राउज़ करना

इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं कि Chrome, नुकसान पहुंचाने वाले एक्सटेंशन से आपकी सुरक्षा कैसे करता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3955129320125539097
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false