Chrome पर कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करना

Chrome पर साइटों के लिए, अपने कैमरे और माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

वॉइस सर्च या क्यूआर कोड स्कैनर जैसी Chrome की सुविधाओं के लिए आपके पास, अपना कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ऐसी साइट पर जाएं जो आपके माइक्रोफ़ोन या कैमरे का इस्तेमाल की अनुमति चाहती है.
  3. जब कहा जाए, तब अनुमति दें या अनुमति न दें पर टैप करें.
    • अपनी पसंदीदा सेटिंग में तुरंत बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर टैप करें.

साइट के लिए, कैमरे और माइक्रोफ़ोन की अनुमतियां बदलना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की बाईं ओर, कैमरा या माइक्रोफ़ोन पर टैप करें.
    • आपको ये आइकॉन तब ही दिखेंगे, जब आपने उस साइट के लिए कैमरे और माइक्रोफ़ोन की अनुमतियों में पहले कभी बदलाव किया हो.
  3. अनुमतियां चालू या बंद करें.
    • अगर कैमरा या माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं दी गई है, तो आपके पास डिवाइस की सेटिंग में जाकर अनुमति देने का विकल्प होता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12714630832373488408
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false