Chrome पर कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करना

Chrome पर साइटों के लिए, अपने कैमरे और माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अहम जानकारी: 2021 से Adobe, Flash Player प्लग इन के साथ काम नहीं करेंगे. ऐसा होने पर Flash कॉन्टेंट, Chrome के किसी भी वर्शन पर नहीं चलेगा. इस कॉन्टेंट में ऑडियो और वीडियो शामिल हैं. ज़्यादा जानने के लिए, Chrome ब्लॉग पर जाएं.

  1. Chrome Chrome खोलें.
  2. ऐसी साइट पर जाएं जिसे आपके माइक्रोफ़ोन और कैमरे का इस्तेमाल करने की अनुमति चाहिए.
  3. जब ऐसा करने के लिए प्रॉम्प्ट मिले, तब अनुमति दें या ब्लॉक करें चुनें.
    • जिन साइटों को अनुमति दी गई हो: अनुमति वाली साइटें उस समय रिकॉर्डिंग शुरू कर सकती हैं जब आप साइट पर हों. अगर आप Chrome के अलग टैब या दूसरे ऐप्लिकेशन पर हैं, तो साइटें रिकॉर्डिंग ना शुरू नहीं कर सकती.
    • ब्लॉक की गई साइटें: अगर आपने कुछ साइटों को ब्लॉक कर दिया है, तो वे कैमरे या माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी. उदाहरण के लिए, आपके पास वीडियो कॉन्फ़्रेंस में शामिल होने का विकल्प नहीं रहेगा.

साइट के कैमरे और माइक्रोफ़ोन की अनुमतियां बदलना

  1. Chrome Chrome को खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग इसके बाद कैमरा या माइक्रोफ़ोन पर क्लिक करें.
  4. वह विकल्प चुनें जिसे डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर सेट करना हो.
    • ब्लॉक की गई साइटों और अनुमति वाली साइटों की समीक्षा करें.
    • मौजूदा अपवाद या अनुमति हटाने के लिए: साइट की दाईं ओर, मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.
    • किसी ऐसी साइट को अनुमति देना जिसे आपने पहले ब्लॉक किया था: "अनुमति नहीं दी गई" में जाकर, साइट का नाम चुनें और कैमरे या माइक्रोफ़ोन की अनुमति को "अनुमति दें" में बदलें.

दफ़्तर या स्कूल के मालिकाना हक वाले Chrome डिवाइस का इस्तेमाल करने पर, आपके नेटवर्क का एडमिन आपके लिए कैमरे और माइक्रोफ़ोन की सेटिंग तय कर सकता है. ऐसी स्थिति में, उन्हें यहां नहीं बदला जा सकता.  मैनेज किए जा रहे Chrome डिवाइस को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

कंप्यूटर की सेटिंग में अनुमतियां चालू करना
Chrome, आपका कैमरा या माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने की अनुमति मांग सकता है. Chrome में अपना कैमरा या माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने के लिए:
  1. डायलॉग बॉक्स में, प्राथमिकताएं देखें को चुनें.
  2. कैमरे या माइक की अनुमतियां चालू करने के लिए:
    • कैमरा: कैमरा पर क्लिक करें इसके बाद "Google Chrome." के आगे बना चेकबॉक्स चुनें.
    • माइक्रोफ़ोन: माइक्रोफ़ोन पर क्लिक करें इसके बाद "Google Chrome" के आगे बना चेकबॉक्स चुनें.
  3. आपका कंप्यूटर पूछ सकता है कि क्या आपको बदलाव सेव करना है. बदलाव सेव करने के लिए, अभी बंद करें पर क्लिक करें
कोई डिफ़ॉल्ट माइक्रोफ़ोन चुनना

अलग-अलग साइटों के लिए, कोई डिफ़ॉल्ट माइक्रोफ़ोन चुना जा सकता है.

  1. Chrome Chrome  खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग इसके बाद माइक्रोफ़ोन पर क्लिक करें.
  4. डिफ़ॉल्ट माइक्रोफ़ोन चुनने के लिए, डाउन ऐरो नीचे तीर पर क्लिक करें.

अपने माइक से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपका माइक्रोफ़ोन काम नहीं कर रहा है, तो ये तरीके आज़माएं:

पहला तरीका: यह देख लें कि आपका माइक्रोफ़ोन म्यूट तो नहीं है

किसी हेडसेट का इस्तेमाल करने पर, यह पक्का करें कि कॉर्ड (तार) पर मौजूद म्यूट स्विच बंद हो. साथ ही, यह देखें कि आपने वेबसाइट (जैसे कि Google Meet या Skype) पर माइक्रोफ़ोन को म्यूट तो नहीं किया है.

दूसरा तरीका: अपने सिस्टम की सेटिंग जांचें

पक्का करें कि आपका माइक्रोफ़ोन, डिफ़ॉल्ट रिकॉर्डिंग डिवाइस के तौर पर सेट किया गया हो और रिकॉर्डिंग के लेवल सही हों:

तीसरा तरीका: माइक्रोफ़ोन मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें

अगर आपको अब भी समस्याएं आ रही हैं, तो माइक्रोफ़ोन मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

कैमरे की समस्याएं ठीक करना

पहला चरण: Chrome में आपकी साइट को दी गई अनुमतियां देखें

पक्का करें कि आपने उस साइट को कैमरा ऐक्सेस करने की अनुमति दी हो जिसका आपको इस्तेमाल करना है. आपके पास सभी साइटों को अपने कैमरे का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का विकल्प होता है. आप चाहें, तो सिर्फ़ उस साइट को अनुमति दी जा सकती है जिस पर आप फ़िलहाल मौजूद हैं.

साइट को दी जाने वाली अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

दूसरा चरण: अपने सिस्टम की सेटिंग जांचें

पक्का करें कि आपने वही कैमरा चुना हो जिसका आपको इस्तेमाल करना है. साथ ही, उसके लेवल सही हों:

तीसरा चरण: Google Meet से जुड़ी समस्याएं हल करें

अगर आपको कोई समस्या आ रही है, तो Google Meet से जुड़ी समस्याओं को हल करने का तरीका जानें.

चौथा चरण: अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करके, मीटिंग को फिर से शुरू करें

  1. वीडियो कॉल से बाहर निकलें और फिर से जुड़ें.
  2. अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करें.

पांचवा चरण: कैमरा मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें

अपने कैमरे के निर्माता से संपर्क करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17109715248155545459
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false