Chrome पर कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करना

Chrome पर साइटों के लिए, अपने कैमरे और माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ऐसी साइट पर जाएं जो आपके माइक्रोफ़ोन और कैमरे का इस्तेमाल करना चाहती है.
  3. जब ऐसा करने के लिए कहा जाए तब मंज़ूरी दें या ब्लॉक करें पर टैप करें.
    • मंज़ूर की गई साइटें: ऐसी साइटें जो उस समय रिकॉर्ड करना शुरू कर सकती हैं जब आप साइट पर हों. अगर आप Chrome के अलग टैब या दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो साइट रिकॉर्ड करना शुरू नहीं कर सकती.
    • ब्लॉक की गई साइटें: अगर आप कुछ साइटों को ब्लॉक करते हैं, तो वे कैमरे या माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी. उदाहरण के लिए, आप वीडियो कॉन्फ़्रेंस में शामिल नहीं हो पाएंगे.

किसी साइट की कैमरे और माइक्रोफ़ोन की अनुमतियां बदलना

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार के दाईं ओर, ज़्यादा  व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. साइट की सेटिंग पर टैप करें.
  4. माइक्रोफ़ोन या कैमरा पर टैप करें.
  5. माइक्रोफ़ोन या कैमरा चालू या बंद करने के लिए टैप करें.
    • आप जिस साइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, अगर वह आपको ब्लॉक की गई साइटें में दिखाई देती है, तो साइट इसके बाद माइक्रोफ़ोन एक्सेस करें इसके बाद मंज़ूरी दें पर टैप करें.

अगर आपने डिवाइस पर माइक्रोफ़ोन का एक्सेस बंद किया हुआ है, तो आप माइक का इस्तेमाल करने के लिए, Android पर अपने ऐप्लिकेशन की अनुमतियां नियंत्रित कर सकते हैं.

अगर आप काम करने की जगह या स्कूल में Chrome डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके नेटवर्क का एडमिन आपके लिए कैमरे और माइक्रोफ़ोन की सेटिंग तय कर सकता है. उस स्थिति में, आप उन्हें यहां नहीं बदल सकते हैं. प्रबंधित Chrome डिवाइस का इस्तेमाल करने के बारे में जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17019236524011736962
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false