Chrome से ब्राउज़िंग डेटा मिटाना

आपके पास Chrome पर अपना ब्राउज़िंग इतिहास और अन्य ब्राउज़िंग डेटा मिटाने का विकल्प होता है. जैसे, फ़ॉर्म के लिए सेव की गई जानकारी या किसी खास तारीख का डेटा.

Android कंप्यूटरiPhone और iPad

आपकी जानकारी को कैसे मैनेज किया जाता है

अपना ब्राउज़िंग डेटा मिटाना

अहम जानकारी: अगर आपने अपने Android डिवाइस से, Google खाते में सेव किया गया डेटा मिटाया है, तो वह डेटा उन सभी डिवाइसों से भी मिट जाएगा जिन पर आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
    • ब्राउज़िंग इतिहास (इसमें, खुले हुए टैब भी शामिल हैं) मिटाने के लिए, कोई अवधि चुनें और डेटा मिटाएं पर टैप करें. डिफ़ॉल्ट अवधि 15 मिनट होती है.
    • अगर आपको किसी खास तरह का डेटा मिटाना है, तो ज़्यादा विकल्प पर टैप करें. आपको जिस तरह के ब्राउज़िंग डेटा को मिटाना है उसे चुनें. इसके बाद, डेटा मिटाएं पर टैप करें.
      • Chrome में साइन इन रहने के दौरान कुकी मिटाने पर, आपको अपने Google खाते से साइन आउट नहीं किया जाएगा.

सलाह:

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

14698694832827452646
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false