Chrome में टैब मैनेज करना

Chrome में एक से ज़्यादा टैब खोले जा सकते हैं. अपने सभी टैब देखे जा सकते हैं और उनके बीच स्विच भी किया जा सकता है. कोई नया टैब खोलने पर, Chrome आपके हिसाब से बनाया गया 'नया टैब' पेज खोलता है.

ये तरीके अपनाकर, 'नया टैब' पेज के कॉन्टेंट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  • अलग-अलग थीम
  • आपके शॉर्टकट
'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने का तरीका जानें.

टैब के साथ की जाने वाली आम कार्रवाइयां

Chrome से वेब पर जानकारी खोजते समय, आम तौर पर की जाने वाली कार्रवाइयां करें.

नया टैब खोलना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा इसके बाद नया टैब नया टैब पर टैप करें.

जानकारी: Chrome विंडो में सबसे ऊपर, नया टैब नया टैब पर टैप करके भी नया टैब खोला जा सकता है.

इनऐक्टिव टैब खोलना

अगर आपने किसी टैब का इस्तेमाल 21 दिन या उससे ज़्यादा समय से नहीं किया है, तो वह “इनऐक्टिव टैब” सेक्शन में चला जाएगा.

इनऐक्टिव टैब मैनेज करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें इसके बाद इनऐक्टिव टैब पर टैप करें.
    • अगर आपके पास इनऐक्टिव टैब हैं, तो उन्हें टैब ग्रिड में सबसे ऊपर देखा जा सकता है.
  3. उस टैब पर टैप करें जिसे आप खोलना चाहते हैं.

अहम जानकारी:

  • ग्रुप से अलग किए गए टैब ही इनऐक्टिव हो सकते हैं.
  • जब कोई टैब फिर से ऐक्टिव होगा, तो ऐक्टिव टैब की संख्या अपडेट हो जाएगी.
टैब बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें. ऐसा करने पर, खुले हुए सभी टैब दिखेंगे.
  3. आपको जो टैब बंद करना है उसके सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें पर टैप करें. टैब को स्वाइप करके भी बंद किया जा सकता है.
सभी टैब बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें. ऐसा करने पर, खुले हुए सभी टैब दिखेंगे.
  3. ज़्यादा इसके बाद सभी टैब बंद करें पर टैप करें.
सभी इनऐक्टिव टैब बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, टैब स्विच करें टैब स्विच करें इसके बाद इस्तेमाल नहीं किए जा रहे टैब पर टैप करें.
    • टैब ग्रिड में सबसे ऊपर, आपको इनऐक्टिव टैब दिखेंगे.
  3. सबसे नीचे, सभी इनऐक्टिव टैब बंद करें इसके बाद सभी बंद करें पर टैप करें.

इस्तेमाल नहीं किए जा रहे टैब, मैनेज करने का तरीका जानें.

इनऐक्टिव टैब मैनेज करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. "ऐडवांस सेटिंग" में जाकर, टैब इसके बाद इनऐक्टिव पर टैप करें.
  4. वह समयावधि चुनें जिसमें इनऐक्टिव टैब को छिपाना है.
    • इस सुविधा को बंद करने के लिए, कभी नहीं पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • इनऐक्टिव टैब फ़ोल्डर में, 60 दिनों के बाद इनऐक्टिव टैब अपने-आप बंद हो जाते हैं.
    • अगर आपको 60 दिनों के बाद भी इनऐक्टिव टैब बंद नहीं करने हैं, तो 60 दिनों के बाद बंद करें को बंद करें.
  • "इनऐक्टिव टैब" में सेटिंग पेज को ऐक्सेस करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
नए टैब पर स्विच करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें. ऐसा करने पर, खुले हुए सभी टैब दिखेंगे.
  3. स्वाइप करके अपने पसंदीदा टैब पर जाएं और उस पर टैप करें.
टैब को फिर से क्रम में लगाना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. आपको जिस टैब की जगह बदलनी है उसे दबाकर रखें.
  4. टैब को खींचकर किसी दूसरी जगह पर छोड़ें.
अपने टैब को ग्रुप में रखना
अलग-अलग टैब को ग्रुप में व्यवस्थित किया जा सकता है. कोई टैब ग्रुप बनाने या उसमें बदलाव करने पर, आपके बदलाव उन सभी डिवाइसों पर अपने-आप सेव और सिंक हो जाते हैं जिन पर आपने एक ही Google खाते से साइन इन किया है.
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
    • कोई टैब ग्रुप बनाने के लिए:
      1. टैब को दबाकर रखें.
      2. इसे उस टैब पर खींचें और छोड़ें जिसके साथ आपको इसका ग्रुप बनाना है.
      3. टैब ग्रुप का नाम डालें.
      4. टैब ग्रुप के लिए रंग चुनें.
      5. हो गया को चुनें.
    • किसी मौजूदा ग्रुप में कोई टैब जोड़ने के लिए:
      1. टैब को दबाकर रखें.
      2. टैब को खींचकर किसी ग्रुप में छोड़ें.
    • टैब ग्रुप मर्ज करने के लिए:
      1. किसी टैब को दबाकर रखें. इसके बाद, उसे उस ग्रुप में खींचें और छोड़ें जिसके साथ उसे मर्ज करना है.
        • ऐसा करने से, खींचकर छोड़ा गया टैब ग्रुप सभी डिवाइसों से मिट सकता है.
    • किसी टैब ग्रुप में बदलाव करने के लिए:
      • टैब का रंग बदलने के लिए:
        1. टैब ग्रुप पर टैप करें.
        2. टैब ग्रुप के नाम की बाईं ओर मौजूद, रंग पर टैप करें.
        3. टैब ग्रुप का रंग चुनें.
      • टैब ग्रुप का नाम बदलने के लिए:
        1. टैब ग्रुप पर टैप करें.
        2. नाम बदलने के लिए, टाइटल चुनें.
        3. टैब ग्रुप का नया नाम डालें.
    • किसी ग्रुप में टैब ढूंढने के लिए: कोई ग्रुप चुनें.
    • किसी ग्रुप से टैब हटाने के लिए:
      1. टैब ग्रुप पर टैप करें.
      2. जिस टैब को हटाना है उसे दबाकर रखें.
      3. टैब को खींचें और स्क्रीन पर सबसे नीचे, "ग्रुप से हटाएं" एरिया में छोड़ें.
    • किसी टैब ग्रुप को बंद करने के लिए:
      1. किसी टैब ग्रुप को दबाकर रखें या ज़्यादा पर टैप करें.
      2. ग्रुप बंद करें पर टैप करें.
        • बंद किया गया टैब ग्रुप मिटता नहीं है. इसे बुकमार्क बार या मेन्यू में सेव किया जाता है. बंद किए गए किसी ग्रुप को फिर से खोला जा सकता है.
    • सभी टैब ग्रुप बंद करने के लिए:
      1. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर टैप करें.
      2. ड्रॉपडाउन मेन्यू से, सभी टैब बंद करें पर टैप करें.
      3. पुष्टि करने के लिए, सभी टैब और ग्रुप बंद करें पर टैप करें.
    • किसी टैब ग्रुप को खोलने या बंद किए गए टैब ग्रुप को फिर से खोलने के लिए:
      1. ग्रिड Grid view पर टैप करें.
      2. “टैब ग्रुप” में जाकर, उस टैब ग्रुप का नाम चुनें जिसे आपको खोलना है या फिर से खोलना है.

अहम जानकारी:

  • किसी ग्रुप के नए टैब में नया लिंक खोलने के लिए, लिंक को दबाकर रखें और फिर ग्रुप के नए टैब में खोलें पर टैप करें.
  • टैब ग्रुप को सभी डिवाइसों पर अपने-आप सिंक होने से रोकने के लिए, सेटिंग इसके बाद सिंक पर टैप करें. इसके बाद, टैब खोलें से सही का निशान हटाएं.
  • डिफ़ॉल्ट रूप से, टैब ग्रुप अन्य डिवाइसों पर अपने-आप खुल जाते हैं. इस सुविधा को बंद करने के लिए:
    1. सेटिंग इसके बाद टैब पर टैप करें.
    2. “टैब ग्रुप की सेटिंग” में जाकर, अन्य डिवाइसों से टैब ग्रुप अपने-आप खुलने की सुविधा को बंद करें.
  • अपने Android टैबलेट पर:
    • टैब बार में मौजूद टैब ग्रुप में नया टैब जोड़ने के लिए नए टैब को खींचकर ग्रुप में छोड़ें.
    • टैब बार में मौजूद टैब ग्रुप से कोई टैब हटाने के लिए, उस टैब को ग्रुप से बाहर खींचें और छोड़ें.
कोई टैब ग्रुप मिटाना

अहम जानकारी: किसी टैब ग्रुप को मिटाने पर, वह आपके डिवाइस के साथ-साथ, उन डिवाइसों से भी हट जाएगा जिनमें एक ही Google खाते से साइन इन किया गया है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. किसी टैब ग्रुप को दबाकर रखें या ज़्यादा पर टैप करें.
  4. ग्रुप मिटाएं पर टैप करें.
  5. पुष्टि करने के लिए, ग्रुप मिटाएं पर टैप करें.

आपके पास यह विकल्प भी है:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब स्विच करें इसके बाद ग्रिड Grid view पर टैप करें.
  3. उस टैब ग्रुप का नाम चुनें जिसे मिटाना है.
  4. मिटाएं पर टैप करें.
  5. पुष्टि करने के लिए, ग्रुप मिटाएं पर टैप करें.
किसी टैब ग्रुप में लिंक खोलना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस लिंक पर जाएं जिसे आपको खोलना है.
  3. लिंक को दबाकर रखें.
  4. ग्रुप में नए टैब में खोलें पर टैप करें.
टैब फिर से लोड करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा इसके बाद फिर से लोड करें फिर लोड करें पर टैप करें.

टैब पर बल्क ऐक्शन करना

एक साथ कई टैब पर कार्रवाइयां करने के लिए, ज़्यादा पर टैप करें या टैब दबाकर रखें.

टैब बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  4. वे टैब चुनें जिन्हें बंद करना है.
  5. ज़्यादा इसके बाद टैब बंद करें पर टैप करें.
टैब का ग्रुप बनाना
अहम जानकारी: कोई टैब ग्रुप बनाने या उसमें बदलाव करने पर, आपके बदलाव उन सभी डिवाइसों पर अपने-आप सेव और सिंक हो जाते हैं जिन पर आपने एक ही Google खाते से साइन इन किया है.
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. किसी भी टैब को दबाकर रखें या ज़्यादा पर टैप करें.
  4. टैब चुनें पर टैप करें.
  5. वे टैब चुनें जिनका आपको ग्रुप बनाना है.
  6. ज़्यादा इसके बाद टैब का ग्रुप बनाएं पर टैप करें.
ग्रुप के टैब अलग-अलग करना
अहम जानकारी: टैब ग्रुप से टैब अलग करने पर, वे आपके डिवाइस पर अलग-अलग खुले रहेंगे. हालांकि, ऐसा करने पर आपके डिवाइस के साथ-साथ, एक ही Google खाते से साइन इन वाले अन्य डिवाइसों पर भी ग्रुप मिट जाएगा.
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. वह टैब ग्रुप खोलें जिसके टैब आपको अलग-अलग करने हैं.
  4. किसी भी टैब को दबाकर रखें या ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  5. वे टैब चुनें जिन्हें अलग-अलग करना है.
  6. ज़्यादा इसके बाद ग्रुप से टैब अलग करें पर टैप करें.
किसी ग्रुप के टैब बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. वह टैब ग्रुप खोलें जिसके टैब आपको बंद करने हैं.
  4. ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  5. वे टैब चुनें जिन्हें ग्रुप से मिटाना है.
  6. ज़्यादा इसके बाद टैब बंद करें पर टैप करें.
टैब शेयर करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. किसी भी टैब को दबाकर रखें या ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  4. वे टैब चुनें जिन्हें आपको शेयर करना है.
  5. ज़्यादा इसके बाद टैब शेयर करें पर टैप करें.
  6. चुनें कि आपको टैब कहां शेयर करने हैं.
किसी ग्रुप में टैब शेयर करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. वह टैब ग्रुप खोलें जिसके टैब आपको शेयर करने हैं.
  4. टैब चुनें पर टैप करें.
  5. वे टैब चुनें जिन्हें आपको शेयर करना है.
  6. ज़्यादा इसके बाद टैब शेयर करें पर टैप करें.
टैब बुकमार्क करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. किसी भी टैब को दबाकर रखें या ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  4. वे टैब चुनें जिन्हें बुकमार्क करना है.
  5. ज़्यादा इसके बाद टैब बुकमार्क करें पर टैप करें.

Chrome में अपने Android टैबलेट पर नई विंडो खोलना

आपके Android टैबलेट पर, एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा पांच विंडो खोली जा सकती हैं. साथ ही, टैब को एक विंडो से दूसरी विंडो पर ले जाया जा सकता है.

नई विंडो खोलना

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा इसके बाद नई विंडो पर टैप करें.

टैब को दूसरी विंडो पर ले जाना

मेन्यू से टैब को किसी टैब को दूसरी जगह ले जाना

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. आपको जिस टैब की जगह बदलनी है उसमें ज़्यादा पर टैप करें.
  3. अन्य विंडो पर ले जाएं पर टैप करें.
  4. टैब को जिस विंडो पर ले जाना है उसे चुनें.
  5. टैब ले जाएं पर टैप करें.

टैब को खींचें और छोड़ें और किसी दूसरी जगह ले जाएं

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. आपको जिस टैब की जगह बदलनी है उसे दबाकर रखें. इसके बाद, उसे खींचकर दूसरी विंडो में छोड़ें.
    • इस टैब को टैब बार, टैब बदलने की सुविधा या दूसरी विंडो के कॉन्टेंट वाली साइट पर छोड़ा जा सकता है.

अहम जानकारी: किसी टैब को कॉन्टेंट की साइट पर छोड़ने से, टैब के कॉन्टेंट, कॉन्टेंट की साइट की जगह ले लेंगे.

स्प्लिट स्क्रीन मोड में चालू करें

अहम जानकारी: स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा सिर्फ़ Samsung टैबलेट पर काम करती है.

नई विंडो खोलने और स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नई विंडो में टैब खोलने के लिए, टैब को दबाकर रखें और फिर स्क्रीन के निचले किनारे पर छोड़ दें.

विंडो स्विच करना

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा इसके बाद विंडो मैनेज करें पर टैप करें.
  3. उस विंडो पर टैप करें जिसे आपको खोलना है.

विंडो बंद करना

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा इसके बाद विंडो मैनेज करें पर टैप करें.
  3. जिस विंडो को बंद करना है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा इसके बाद विंडो बंद करें पर टैप करें.
  4. पुष्टि करने के लिए, विंडो बंद करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6362717412565179227
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false