Chrome में टैब मैनेज करना

Chrome में एक से ज़्यादा टैब खोले जा सकते हैं. अपने सभी टैब देखे जा सकते हैं और उनके बीच स्विच भी किया जा सकता है. कोई नया टैब खोलने पर, Chrome आपके हिसाब से बनाया गया 'नया टैब' पेज खोलता है.

ये तरीके अपनाकर, 'नया टैब' पेज के कॉन्टेंट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  • अलग-अलग थीम
  • आपके शॉर्टकट
'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने का तरीका जानें.

टैब के साथ की जाने वाली आम कार्रवाइयां

Chrome से वेब पर जानकारी खोजते समय, आम तौर पर की जाने वाली कार्रवाइयां करें.

नया टैब खोलना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद नया टैब नया टैब पर टैप करें.

जानकारी: Chrome विंडो में सबसे ऊपर, नया टैब नया टैब पर टैप करके भी नया टैब खोला जा सकता है.

टैब बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें. ऐसा करने पर, खुले हुए सभी टैब दिखेंगे.
  3. आपको जो टैब बंद करना है उसके सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें पर टैप करें. टैब को स्वाइप करके भी बंद किया जा सकता है.
सभी टैब बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें. ऐसा करने पर, खुले हुए सभी टैब दिखेंगे.
  3. ज़्यादा और देखें इसके बाद सभी टैब बंद करें पर टैप करें.
नए टैब पर स्विच करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें. ऐसा करने पर, खुले हुए सभी टैब दिखेंगे.
  3. स्वाइप करके अपने पसंदीदा टैब पर जाएं और उस पर टैप करें.
टैब को फिर से क्रम में लगाना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. आपको जिस टैब की जगह बदलनी है उसे दबाकर रखें.
  4. टैब को खींचकर किसी दूसरी जगह पर छोड़ें.
अपने टैब को ग्रुप में रखना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
    • कोई टैब ग्रुप बनाएं:
      1. टैब को दबाकर रखें.
      2. इसे उस टैब पर खींचें और छोड़ें जिसके साथ आपको इसका ग्रुप बनाना है.
      3. टैब ग्रुप का नाम डालें.
      4. टैब ग्रुप के लिए रंग चुनें.
      5. हो गया को चुनें.
    • किसी मौजूदा ग्रुप में टैब जोड़ने के लिए:
      1. टैब को दबाकर रखें.
      2. टैब को खींचकर किसी ग्रुप में छोड़ें.
    • किसी ग्रुप में टैब ढूंढने के लिए: कोई ग्रुप चुनें.
    • किसी ग्रुप से टैब हटाने के लिए:
      1. टैब ग्रुप पर टैप करें.
      2. जिस टैब को हटाना है उसे दबाकर रखें.
      3. टैब को खींचें और स्क्रीन पर सबसे नीचे, "ग्रुप से हटाएं" एरिया में छोड़ें.

जानकारी:

  • किसी ग्रुप के नए टैब में नया लिंक खोलने के लिए, लिंक को दबाकर रखें और फिर ग्रुप के नए टैब में खोलें पर टैप करें.
  • अपने Android टैबलेट पर:
    • टैब ग्रुप में, किसी मौजूदा टैब ग्रुप में कोई नया टैब जोड़ने के लिए, टैब को खींचकर ग्रुप में छोड़ें.
    • टैब ग्रुप में, किसी मौजूदा टैब ग्रुप से कोई टैब हटाने के लिए, टैब को ग्रुप से बाहर की ओर छोड़ें.
किसी टैब ग्रुप में लिंक खोलना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस लिंक पर जाएं जिसे आपको खोलना है.
  3. लिंक को दबाकर रखें.
  4. ग्रुप में नए टैब में खोलें पर टैप करें.
टैब फिर से लोड करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद फिर से लोड करें फिर लोड करें पर टैप करें.

टैब पर बल्क ऐक्शन करना

एक साथ कई टैब पर कार्रवाइयां करने के लिए, ज़्यादा पर टैप करें या टैब दबाकर रखें.

टैब बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  4. वे टैब चुनें जिन्हें बंद करना है.
  5. ज़्यादा इसके बाद टैब बंद करें पर टैप करें.
टैब का ग्रुप बनाना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. किसी भी टैब को दबाकर रखें या ज़्यादा पर टैप करें.
  4. टैब चुनें पर टैप करें.
  5. वे टैब चुनें जिनका आपको ग्रुप बनाना है.
  6. ज़्यादा इसके बाद टैब का ग्रुप बनाएं पर टैप करें.
ग्रुप के टैब अलग-अलग करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. वह टैब ग्रुप खोलें जिसके टैब आपको अलग-अलग करने हैं.
  4. किसी भी टैब को दबाकर रखें या ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  5. वे टैब चुनें जिन्हें अलग-अलग करना है.
  6. ज़्यादा इसके बाद ग्रुप से टैब अलग करें पर टैप करें.
किसी ग्रुप के टैब बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. वह टैब ग्रुप खोलें जिसके टैब आपको बंद करने हैं.
  4. ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  5. वे टैब चुनें जिन्हें ग्रुप से मिटाना है.
  6. ज़्यादा इसके बाद टैब बंद करें पर टैप करें.
टैब शेयर करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. किसी भी टैब को दबाकर रखें या ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  4. वे टैब चुनें जिन्हें आपको शेयर करना है.
  5. ज़्यादा इसके बाद टैब शेयर करें पर टैप करें.
  6. चुनें कि आपको टैब कहां शेयर करने हैं.
किसी ग्रुप में टैब शेयर करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. वह टैब ग्रुप खोलें जिसके टैब आपको शेयर करने हैं.
  4. टैब चुनें पर टैप करें.
  5. वे टैब चुनें जिन्हें आपको शेयर करना है.
  6. ज़्यादा इसके बाद टैब शेयर करें पर टैप करें.
टैब बुकमार्क करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, टैब स्विच करें टैब स्विच करें पर टैप करें.
  3. किसी भी टैब को दबाकर रखें या ज़्यादा इसके बाद टैब चुनें पर टैप करें.
  4. वे टैब चुनें जिन्हें बुकमार्क करना है.
  5. ज़्यादा इसके बाद टैब बुकमार्क करें पर टैप करें.

Chrome में अपने Android टैबलेट पर नई विंडो खोलना

आपके Android टैबलेट पर, एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा पांच विंडो खोली जा सकती हैं. साथ ही, टैब को एक विंडो से दूसरी विंडो पर ले जाया जा सकता है.

नई विंडो खोलना

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा और देखें इसके बाद नई विंडो पर टैप करें.

टैब को दूसरी विंडो पर ले जाना

मेन्यू से टैब को किसी टैब को दूसरी जगह ले जाना

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. आपको जिस टैब की जगह बदलनी है उसमें ज़्यादा और देखें पर टैप करें.
  3. अन्य विंडो पर ले जाएं पर टैप करें.
  4. टैब को जिस विंडो पर ले जाना है उसे चुनें.
  5. टैब ले जाएं पर टैप करें.

टैब को खींचें और छोड़ें और किसी दूसरी जगह ले जाएं

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. आपको जिस टैब की जगह बदलनी है उसे दबाकर रखें. इसके बाद, उसे खींचकर दूसरी विंडो में छोड़ें.
    • इस टैब को टैब बार, टैब बदलने की सुविधा या दूसरी विंडो के कॉन्टेंट वाली साइट पर छोड़ा जा सकता है.

अहम जानकारी: किसी टैब को कॉन्टेंट की साइट पर छोड़ने से, टैब के कॉन्टेंट, कॉन्टेंट की साइट की जगह ले लेंगे.

स्प्लिट स्क्रीन मोड में चालू करें

अहम जानकारी: स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा सिर्फ़ Samsung टैबलेट पर काम करती है.

नई विंडो खोलने और स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नई विंडो में टैब खोलने के लिए, टैब को दबाकर रखें और फिर स्क्रीन के निचले किनारे पर छोड़ दें.

विंडो स्विच करना

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा और देखें इसके बाद विंडो मैनेज करें पर टैप करें.
  3. उस विंडो पर टैप करें जिसे आपको खोलना है.

विंडो बंद करना

  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा और देखें इसके बाद विंडो मैनेज करें पर टैप करें.
  3. जिस विंडो को बंद करना है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद विंडो बंद करें पर टैप करें.
  4. पुष्टि करने के लिए, विंडो बंद करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8695765815282673194
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false