एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइलों के साथ Chrome इस्तेमाल करना

प्रोफ़ाइलों की मदद से, Chrome पर मौजूद अपनी सारी जानकारी को अलग-अलग रखा जा सकता है. जैसे, बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग.

प्रोफ़ाइलें तब सबसे सही होती हैं, जब:

  • कई लोगों को एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करना हो.
  • अलग-अलग खातों, जैसे कि ऑफ़िस और निजी खाते का डेटा अलग रखना हो.

किसी से अपना Chrome शेयर करने पर, उन्हें कौनसी जानकारी दिखती है

अपना डिवाइस उन्हीं लोगों से शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है. अगर किसी के पास आपका डिवाइस है, तो उनके पास डिवाइस पर मौजूद किसी दूसरी Chrome प्रोफ़ाइल पर स्विच करने का विकल्प होता है. आपकी Chrome प्रोफ़ाइल खोलने पर, विज़िट की हुई वेबसाइट जैसी जानकारी देखी जा सकती है.

नई प्रोफ़ाइल जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
  3. जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. अगर आपने अपने Google खाते से सिंक किया है, तो आपके खाते का नाम भी अपने-आप वही हो जाएगा जो आपकी प्रोफ़ाइल का नाम है.
  5. नाम, फ़ोटो, और कलर स्कीम चुनें.

अगर आपने नई प्रोफ़ाइल के लिए, Google खाते से Chrome में सिंक किया है, तो आपके बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और दूसरी सेटिंग अपने-आप सिंक हो जाएंगी.

क्या आप Chromebook का इस्तेमाल कर रहे हैं? आपके पास, अपना Chromebook दूसरों के साथ शेयर करने का विकल्प है. इसके लिए, उन्हें अपने Chromebook में जोड़ें.

दूसरी प्रोफ़ाइल पर स्विच करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
  3. वह प्रोफ़ाइल चुनें जिस पर आपको स्विच करना है. 

क्या आप Chromebook का इस्तेमाल कर रहे हैं? अपने Chromebook पर एक ही समय पर कई खातों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

नाम, फ़ोटो या रंग बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें
  3. "अन्य प्रोफ़ाइलें" के बगल में मौजूद, प्रोफ़ाइलें मैनेज करें लोगों को प्रबंधित करें को चुनें.
  4. जिस प्रोफ़ाइल में आपको बदलाव करना है उसके सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. नया नाम डालें या नई फ़ोटो या कलर थीम चुनें. बदलाव अपने-आप सेव हो गए हैं.

प्रोफ़ाइल हटाना

अहम जानकारी: Chrome से किसी प्रोफ़ाइल को हटाने के बाद, उस प्रोफ़ाइल के बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग हमेशा के लिए कंप्यूटर से मिट जाती हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
  3. "अन्य प्रोफ़ाइलें" के बगल में मौजूद, प्रोफ़ाइलें मैनेज करें लोगों को प्रबंधित करें को चुनें.
  4. उस प्रोफ़ाइल पर कर्सर ले जाएं जिसे आपको हटाना है.
  5. प्रोफ़ाइल के सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. पुष्टि करने के लिए, हटाएं क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
9105052335708935607
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false