एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करके, Chrome पर मौजूद अपनी सारी जानकारी अलग-अलग रखी जा सकती है. जैसे: बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग.
एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करना तब मददगार होता है, जब:
- एक ही कंप्यूटर कई लोगों को इस्तेमाल करना हो.
- अलग-अलग खातों, जैसे कि निजी और काम से जुड़े खाते का डेटा अलग रखना हो.
Chrome शेयर करने पर दिखने वाली जानकारी
अपना डिवाइस उन्हीं लोगों से शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है. अगर किसी व्यक्ति के पास आपका डिवाइस है, तो वह उस डिवाइस पर मौजूद किसी भी Chrome प्रोफ़ाइल पर स्विच कर सकता है. आपकी Chrome प्रोफ़ाइल खोलने पर, विज़िट की हुई वेबसाइट जैसी जानकारी देखी जा सकती है.
आप iPhone और iPad पर सिर्फ़ एक Chrome प्रोफ़ाइल बना सकते हैं.