एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करके, Chrome पर मौजूद अपनी सारी जानकारी अलग-अलग रखी जा सकती है. जैसे: बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग.
एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करना तब मददगार होता है, जब:
- एक ही कंप्यूटर कई लोगों को इस्तेमाल करना हो.
- अलग-अलग खातों, जैसे कि निजी और काम से जुड़े खाते का डेटा अलग रखना हो.
Chrome शेयर करने पर दिखने वाली जानकारी
अपना डिवाइस उन्हीं लोगों से शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है. अगर किसी व्यक्ति के पास आपका डिवाइस है, तो वह उस डिवाइस पर मौजूद किसी भी Chrome प्रोफ़ाइल पर स्विच कर सकता है. आपकी Chrome प्रोफ़ाइल खोलने पर, विज़िट की हुई वेबसाइट जैसी जानकारी देखी जा सकती है.
आप Android डिवाइस पर सिर्फ़ एक Chrome प्रोफ़ाइल बना सकते हैं.
अपने Android डिवाइस पर किसी और व्यक्ति को Chrome का इस्तेमाल करने देने के लिए, उसे डिवाइस में जोड़ें. फिर, Chrome इस्तेमाल करके, उस उपयोगकर्ता पर जाएं. Android में उपयोगकर्ता को जोड़ने का तरीका जानें.