एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल बनाकर Chrome का डेटा मैनेज करना

एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करके, Chrome पर मौजूद अपनी सारी जानकारी अलग-अलग रखी जा सकती है. जैसे: बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग.

एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करना तब मददगार होता है, जब:

  • एक ही कंप्यूटर कई लोगों को इस्तेमाल करना हो.
  • अलग-अलग खातों, जैसे कि निजी और काम से जुड़े खाते का डेटा अलग रखना हो.

Chrome शेयर करने पर दिखने वाली जानकारी

अपना डिवाइस उन्हीं लोगों के साथ शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है. अगर किसी व्यक्ति के पास आपका डिवाइस है, तो वह उस डिवाइस पर मौजूद किसी भी Chrome प्रोफ़ाइल पर स्विच कर सकता है. आपकी Chrome प्रोफ़ाइल खोलने पर, विज़िट की हुई वेबसाइट जैसी जानकारी देखी जा सकती है.

नई प्रोफ़ाइल जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद नई प्रोफ़ाइल जोड़ें को चुनें.
  3. अगर आपने अपनी प्रोफ़ाइल को Google खाते से सिंक किया है, तो आपकी प्रोफ़ाइल पर वही नाम सेट हो जाएगा जो आपके खाते पर सेट है.
  4. कोई नाम, फ़ोटो, और कलर स्कीम चुनें.

अगर आपने नई प्रोफ़ाइल के लिए, Google खाते की मदद से Chrome में सिंक करने की सुविधा चालू की है, तो आपके बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग अपने-आप सिंक हो जाएंगी.

अहम जानकारी: Chromebook का इस्तेमाल करने पर, उसे दूसरे लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है. इसके लिए, उन लोगों की प्रोफ़ाइल अपने Chromebook में जोड़ें. अपने Chromebook में दूसरे लोगों की प्रोफ़ाइल जोड़ने का तरीका जानें.

दूसरी प्रोफ़ाइल पर स्विच करें

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल को चुनें.
  3. वह प्रोफ़ाइल चुनें जिस पर आपको स्विच करना है. 

अहम जानकारी: Chromebook का इस्तेमाल करने पर, एक बार में एक से ज़्यादा खाते इस्तेमाल किए जा सकते हैं. Chromebook में, एक से ज़्यादा खातों में साइन-इन करने का तरीका जानें.

Chrome की प्रोफ़ाइलें मैनेज करें

आपके पास अपनी सेटिंग में बदलाव करने का विकल्प होता है. इससे, नया ब्राउज़र सेशन खोलने पर सभी Chrome प्रोफ़ाइलें दिखेंगी.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल को चुनें.
  3. "Chrome की अन्य प्रोफ़ाइलें" में जाकर, Chrome प्रोफ़ाइल मैनेज करें को चुनें.
  4. सबसे नीचे, स्टार्टअप पर दिखाएं को चुनें.

नाम, फ़ोटो या रंग वाली थीम बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल को चुनें.
  3. "Chrome की अन्य प्रोफ़ाइलें" में जाकर, Chrome प्रोफ़ाइल मैनेज करें को चुनें.
  4. आपको जिस प्रोफ़ाइल में बदलाव करना है उसके सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
  5. कोई नया नाम डालें, कोई नई फ़ोटो या रंग वाली थीम चुनें.
    • बदलाव अपने-आप सेव हो गए हैं.

अहम जानकारी: अपनी मौजूदा प्रोफ़ाइल की रंग वाली थीम, फ़ोटो या नाम बदलने के लिए, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद प्रोफ़ाइल को पसंद के मुताबिक बनाएं बदलाव करें को चुनें.

प्रोफ़ाइल हटाना

अहम जानकारी: Chrome से किसी प्रोफ़ाइल को हटाने के बाद, उस प्रोफ़ाइल के बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग हमेशा के लिए कंप्यूटर से मिट जाती हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल को चुनें.
  3. "Chrome की अन्य प्रोफ़ाइलें" में जाकर, Chrome प्रोफ़ाइलें मैनेज करें को चुनें.
  4. वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसे हटाना है.
  5. प्रोफ़ाइल के सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद मिटाएं को चुनें.
  6. पुष्टि करने के लिए, मिटाएं को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14672251050553890369
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false