अपने बुकमार्क और ब्राउज़िंग इतिहास की मदद से, इंटरेनट पर उन चीज़ों को तुरंत ढूंढा जा सकता है जिनकी आपको तलाश है. अगर आपके डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन में यह सुविधा काम नहीं करती है, तो हो सकता है कि Chrome की सुविधा उपलब्ध न हो.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर मौजूद पता बार में, खोज के लिए शब्द डालें.
- कोई नतीजा चुनें और Enter दबाएं.
जानकारी: खोज के लिए शब्द डालने पर, वेब और ऐप्लिकेशन पर की गई गतिविधि के आधार पर आपको सुझाव मिल सकते हैं. खोज इतिहास से सुझावों को मिटाया जा सकता है या उनके दिखने पर, आपकी गतिविधि के आधार पर मिलने वाले सुझावों के सेक्शन छिपाए जा सकते हैं. अपनी गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानें.
जानकारी: