Chrome की भाषा बदलना और वेबपेजों का अनुवाद करना

आपके पास Chrome में अपनी पसंदीदा भाषा बदलने का विकल्प है. Chrome आपके लिए पेजों का अनुवाद भी कर सकता है.

Chrome की भाषा बदलें

अपने Chrome ऐप्लिकेशन के मेन्यू और सेटिंग की डिफ़ॉल्ट भाषा चुनी जा सकती है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बादसेटिंगइसके बादभाषाएं पर टैप करें.
  3. “Chrome की भाषा” में जाकर, मौजूदा भाषा पर टैप करें.
  4. भाषा की सूची से, अपनी पसंद की भाषा चुनें.
  5. भाषा डाउनलोड होने के बाद, टूलबार में रीस्टार्ट करें पर टैप करें.
    • नई भाषा वाले सेक्शन में, "भाषा इस्तेमाल के लिए तैयार है" दिखने का मतलब है कि डाउनलोड पूरा हो गया है.

Chrome में वेबपेज का अनुवाद करना

अगर आपको कोई पेज किसी ऐसी भाषा में मिलता है जो आपको समझ नहीं आती, तो अपनी पसंद की भाषा में उस पेज का अनुवाद पाने के लिए, Chrome का इस्तेमाल करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome Chrome खोलें.
  2. किसी दूसरी भाषा में लिखे गए वेबपेज पर जाएं.
  3. स्क्रीन के ऊपर मौजूद सूचना विंडो में, उस भाषा पर टैप करें जिसमें आपको पेज का अनुवाद करना है.
    • डिफ़ॉल्ट भाषा बदलने के लिए:
      1. सेटिंग सेटिंग उसके बाद ज़्यादा भाषाएं पर टैप करें.
      2. भाषा को चुनें.
    • पेजों का अनुवाद हमेशा इस भाषा में करने के लिए, सेटिंग सेटिंग उसके बाद पेजों का अनुवाद हमेशा [भाषा] में करें पर टैप करें.

काम नहीं कर रहा है? वेबपेज को रीफ़्रेश करके देखें. अगर आप अब भी अनुवाद करें पर टैप नहीं कर पा रहे हैं, तो हो सकता है कि वह भाषा अनुवाद के लिए उपलब्ध न हो.

अगर आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर, अनुवाद से जुड़ी सूचना नहीं दिखती है, तो अनुवाद का अनुरोध करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार के दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद  अनुवाद करें… पर टैप करें

सलाह: अगर आपको अपनी सूची में मौजूद किसी भाषा में अनुवाद पाना है, तो उस भाषा पर टैप करें और अनुवाद करने की सुविधा दें का विकल्प चुनें.

चुने गए टेक्स्ट का अनुवाद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. किसी दूसरी भाषा में लिखे गए वेबपेज पर जाएं.
  3. आपको जिस टेक्स्ट का अनुवाद चाहिए उसे हाइलाइट करें.
  4. स्क्रीन पर सबसे नीचे, उस शब्द या वाक्यांश का अनुवाद दिखेगा.
  5. ज़्यादा जानकारी के लिए, अनुवाद पर टैप करें.
सलाह: लिखाई को बोली में बदलने की सुविधा वाली भाषा में वीडियो चलाने के लिए, सुनें सुनें पर टैप करें.

पेज के अनुवाद से जुड़ी अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलना

डिफ़ॉल्ट रूप से, Chrome ऐसी भाषा में लिखे गए पेज का अनुवाद करने की सुविधा देता है जिसे आप नहीं समझते हैं.

अपनी डिफ़ॉल्ट भाषा बदलना

वह भाषा चुनें जिसमें Chrome, पेज का अनुवाद करेगा.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. भाषाएं इसके बाद बेहतर सेटिंग पर टैप करें.
  4. इस भाषा में अनुवाद करें पर टैप करें.
  5. भाषा की सूची से, अपनी पसंद की भाषा चुनें.

वे सभी भाषाएं जोड़ना जिन्हें आप जानते हैं

एक से ज़्यादा भाषाओं में मौजूद पेज को, सबसे पहले आपकी पसंदीदा भाषा में दिखाया जाता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग उसके बाद भाषाएं पर टैप करें.
  3. "कॉन्टेंट की भाषाएं" में, भाषा जोड़ें पर टैप करें.
  4. उस भाषा पर टैप करें जिसे जोड़ना है.
  5. भाषाओं का क्रम बदलने के लिए, उन्हें अपनी पसंद की जगह पर खींचें और छोड़ें.
  6. किसी भाषा को हटाने के लिए, जिस भाषा को हटाना है उसके आगे ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद हटाएं पर टैप करें.

अनुवाद की सुविधा चालू या बंद करना

यह कंट्रोल किया जा सकता है कि Chrome, पेजों का अनुवाद कब करे.

सभी पेजों के लिए अनुवाद पाने की सुविधा चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. भाषाएं पर टैप करें.
  4. "अनुवाद की सेटिंग" में जाकर, दूसरी भाषाओं वाले पेजों को Google Translate पर भेजने की सुविधा को चालू या बंद करें.

"कभी अनुवाद न करें" वाली भाषाओं की सूची मैनेज करें

यह कंट्रोल करें कि Chrome किन भाषाओं का अनुवाद करने की सुविधा नहीं देगा.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. भाषाएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर टैप करें.
  4. इन भाषाओं का अनुवाद करने की सुविधा न दें पर टैप करें
  5. किसी भाषा को जोड़ने के लिए, भाषा जोड़ें पर टैप करें और वह भाषा चुनें जिसका कभी अनुवाद नहीं करना है.
  6. किसी भाषा को हटाने के लिए, जिस भाषा को हटाना है उसके आगे, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद हटाएं पर टैप करें.

"हमेशा अनुवाद करें" वाली भाषाओं की सूची मैनेज करें

यह कंट्रोल करें कि Chrome किन भाषाओं का अपने-आप अनुवाद करेगा.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. भाषाएं उसके बाद बेहतर सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपने-आप इन भाषाओं का अनुवाद करें पर टैप करें.
  5. किसी भाषा को जोड़ने के लिए, भाषा जोड़ें पर टैप करें और वह भाषा चुनें जिसका हमेशा अनुवाद करना है.
  6. किसी भाषा को हटाने के लिए, जिस भाषा को हटाना है उसके आगे, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद हटाएं पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8382737895425237226
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false