पेजों का अनुवाद करना और Chrome की भाषाएं बदलना

पेजों का अनुवाद करने के लिए, Chrome का इस्तेमाल किया जा सकता है. Chrome में, अपनी पसंदीदा भाषा भी बदली जा सकती है.

iPhone और iPad Androidकंप्यूटर

Chrome में पेजों का अनुवाद करना

किसी पेज का दूसरी भाषाओं में अनुवाद करने के लिए, Chrome का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पृष्ठ पर जाएं जहां आप अनुवाद करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर, वह भाषा चुनें जिसमें आपको अनुवाद करना है.
    • डिफ़ॉल्ट भाषा बदलने के लिए, सेटिंग सेटिंग इसके बाद ज़्यादा भाषाएं पर टैप करें और भाषा चुनें.
  4. Chrome, सिर्फ़ इस बार पेज का अनुवाद करेगा.
    • पेज का हमेशा इस भाषा में अनुवाद करने के लिए, सेटिंग सेटिंग इसके बाद हमेशा [language] में अनुवाद करें पर टैप करें.

Chrome में अनुवाद का अनुरोध करना

अगर आपको किसी पेज पर सबसे ऊपर, अनुवाद करें का विकल्प नहीं मिलता, तो अनुवाद का अनुरोध करें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद अनुवाद करें पर टैप करें.

अगर Chrome अनुवाद करने का विकल्प नहीं देता, तो पेज को रीफ़्रेश करके देखें. अगर अब भी अनुवाद करें पर टैप नहीं किया जा सकता है, तो हो सकता है कि वह भाषा अनुवाद के लिए उपलब्ध न हो.

अपनी डिफ़ॉल्ट अनुवाद सेटिंग बदलना

अपनी पसंदीदा भाषा की सेटिंग के मुताबिक, पेजों का अनुवाद करने के लिए Chrome का इस्तेमाल किया जा सकता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
4807025703766670873
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू