Chrome Remote Desktop की मदद से किसी दूसरे कंप्यूटर को ऐक्सेस करना

किसी कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में Chrome Remote Desktop का इस्तेमाल करके, दूसरे कंप्यूटर पर मौजूद ऐप्लिकेशन और फ़ाइलों को ऐक्सेस किया जा सकता है.

कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए, Chrome Remote Desktop वेब पर उपलब्ध है. किसी कंप्यूटर को मोबाइल डिवाइस से ऐक्सेस करने के लिए, Chrome Remote Desktop ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.

जानकारी: एडमिन के तौर पर, Chrome Remote Desktop की मदद से उपयोगकर्ता के ऐक्सेस को कंट्रोल किया जा सकता है. Chrome Remote Desktop के इस्तेमाल को कंट्रोल करने का तरीका जानें.

कंप्यूटर के लिए रिमोट ऐक्सेस सेट अप करना

अपने Mac, Windows या Linux कंप्यूटर को रिमोट ऐक्सेस के लिए सेट अप किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. पता बार में remotedesktop.google.com/access लिखें.
  3. “रिमोट ऐक्सेस सेट अप करें" में जाकर, डाउनलोड करें पेज डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  4. Chrome Remote Desktop डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Chrome Remote Desktop का इस्तेमाल करने के लिए, हो सकता है कि आपको अपने कंप्यूटर का पासवर्ड डालना पड़े. आपसे 'प्राथमिकताएं' में जाकर, सुरक्षा सेटिंग बदलने के लिए भी कहा जा सकता है.

Linux पर Chrome Remote Desktop इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने कंप्यूटर का ऐक्सेस किसी दूसरे व्यक्ति को देना

दूसरे लोगों को अपने कंप्यूटर का रिमोट ऐक्सेस दिया जा सकता है. उनके पास आपके ऐप्लिकेशन, फ़ाइलों, ईमेल, दस्तावेज़ों, और इतिहास को देखने का पूरा ऐक्सेस होगा.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद पता बार में, remotedesktop.google.com/support लिखें और Enter दबाएं.
  3. "सहायता पाएं" में जाकर, डाउनलोड करें पेज डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  4. Chrome Remote Desktop डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. "सहायता पाएं" में, कोड जनरेट करें चुनें.
  6. कोड कॉपी करें और उस व्यक्ति को भेजें जिसे आपको कंप्यूटर का ऐक्सेस देना है.
  7. जब वह व्यक्ति साइट पर आपका ऐक्सेस कोड डालेगा, तो आपको उसके ईमेल पते के साथ एक डायलॉग दिखेगा. उसे अपने कंप्यूटर का पूरा ऐक्सेस देने के लिए शेयर करें को चुनें.
  8. सिस्टम का रिमोट ऐक्सेस बंद करने के लिए, शेयर करना बंद करें पर क्लिक करें.

ऐक्सेस कोड सिर्फ़ एक बार काम करेगा. अगर आपका कंप्यूटर रिमोट ऐक्सेस पर है, तो आपसे हर 30 मिनट में इस बात की पुष्टि की जाएगी कि आपको सिस्टम शेयर करना जारी रखना है या नहीं.

कंप्यूटर को किसी दूसरी जगह से ऐक्सेस करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद पता बार में, remotedesktop.google.com/access लिखें, और Enter दबाएं.
  3. अपनी पसंद का कंप्यूटर चुनने के लिए, ऐक्सेस करें पर क्लिक करें.
  4. दूसरे कंप्यूटर को ऐक्सेस करने के लिए ज़रूरी पिन डालें.
  5. कनेक्ट करने के लिए ऐरो का निशान चुनें.

आपकी सुरक्षा के लिए, सभी रिमोट डेस्कटॉप सेशन पूरी तरह से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए जाते हैं.

रिमोट सेशन को रोकना

जब आपका काम पूरा हो जाए, तो अपना सेशन रोकने के लिए टैब बंद कर दें. विकल्प इसके बाद डिसकनेक्ट करें को भी चुना जा सकता है.

किसी कंप्यूटर को अपनी सूची से हटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद पता बार में, remotedesktop.google.com/access लिखें और Enter दबाएं.
  3. आपको जिस कंप्यूटर को सूची से हटाना हो उसके नाम के आगे, रिमोट कनेक्शन बंद करें निकालें पर क्लिक करें.

किसी दूसरी जगह से मदद करना 

  1. अगर कोई आपके साथ अपना रिमोट ऐक्सेस कोड शेयर करता है, तो किसी दूसरी जगह से उसकी मदद की जा सकती है.
  2. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद पता बार में, remotedesktop.google.com/support लिखें और Enter दबाएं.
  4. “मदद करें” में कोड डालें और कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
Linux पर 'Chrome रिमोट डेस्कटॉप' का इस्तेमाल करना

पहला चरण: होस्ट कॉम्पोनेंट के लिए Debian पैकेज इंस्टॉल करना

64-बिट Debian पैकेज यहां से डाउनलोड करें.

दूसरा चरण: रिमोट कनेक्शन इस्तेमाल करने की अनुमति देना

ऊपर दिए गए “कंप्यूटर के लिए रिमोट ऐक्सेस सेट अप करना” सेक्शन पर जाएं.

तीसरा चरण (ज़रूरी नहीं): वर्चुअल डेस्कटॉप सेशन को पसंद के मुताबिक बनाना

पहली बार कनेक्ट करने पर आपको डिफ़ॉल्ट सेशन चुनने का विकल्प मिलता है. यहां डेस्कटॉप सुविधा चुनी जा सकती है. अगर आपको हमेशा कोई खास डेस्कटॉप सुविधा शुरू करनी हो, तो:

  1. अपनी पसंदीदा डेस्कटॉप सुविधा के लिए, /usr/share/xsessions/ में .desktop फ़ाइल ढूंढें. फ़ाइल में, आपको Exec= से शुरू होने वाली लाइन दिखेगी, जिसमें सेशन शुरू करने के लिए ज़रूरी निर्देश मौजूद होगा.

    • उदाहरण के लिए, Cinnamon में cinnamon.desktop नाम की फ़ाइल होगी. कुछ वर्शन में, फ़ाइल में यह निर्देश हो सकता है: gnome-session --session=cinnamon.
  2. अपनी होम डायरेक्ट्री में, यहां दिए गए कॉन्टेंट के साथ .chrome-remote-desktop-session नाम की फ़ाइल बनाएं: exec /etc/X11/Xsession '<YOUR_EXEC_COMMAND>'.
  3. अपनी .desktop फ़ाइल के आखिर में दिए गए निर्देश की जगह <YOUR_EXEC_COMMAND> डालें.
    • Cinnamon के उदाहरण में, सही निर्देश exec /etc/X11/Xsession 'gnome-session --session=cinnamon' है.
  4. $HOME/.chrome-remote-desktop-session नाम की फ़ाइल को सेव करें. अगली बार अपना 'Chrome रिमोट डेस्कटॉप' होस्ट रीस्टार्ट करने पर आपको यह बदलाव दिखेगा.
  5. वर्चुअल डेस्कटॉप सेशन बनाया जाता है और 'Chrome रिमोट डेस्कटॉप' स्टार्ट होने पर .chrome-remote-desktop-session शुरू हो जाता है.

सलाह: हो सकता है कि आपकी डेस्कटॉप सुविधा पर एक बार में एक से ज़्यादा सेशन काम न करें. इस मामले में, हमारा सुझाव है कि आप अपने 'Chrome रिमोट डेस्कटॉप' सेशन और लोकल सेशन के लिए, अलग-अलग डेस्कटॉप सुविधाओं का इस्तेमाल करें. इसके लिए, सेशन चुनने के विकल्प का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

सेशन चुनने के विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप पहले 'Chrome रिमोट डेस्कटॉप' या अपने लोकल सेशन में मौजूदा डेस्कटॉप सुविधा से साइन आउट कर लें. उसके बाद मिलती-जुलती किसी दूसरी डेस्कटॉप सुविधा में साइन इन करें.

'Chrome रिमोट डेस्कटॉप' हटाना

Windows
  1. ऐसे हर कंप्यूटर से 'Chrome रिमोट डेस्कटॉप' ऐप्लिकेशन को हटाएं जहां से आपको इसका ऐक्सेस हटाना है:
    1. कंट्रोल पैनल इसके बाद प्रोग्राम इसके बाद प्रोग्राम जोड़ें/हटाएं पर जाएं.
    2. "Chrome रिमोट डेस्कटॉप" ऐप्लिकेशन ढूंढें.
    3. हटाएं पर क्लिक करें.
Mac
  1. ऐसे हर कंप्यूटर से 'Chrome रिमोट डेस्कटॉप' ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करें जहां से आपको इसका ऐक्सेस हटाना है:
    1. "Chrome रिमोट डेस्कटॉप होस्ट अनइंस्टॉलर" ऐप्लिकेशन ढूंढें.
    2. अनइंस्टॉलर को लॉन्च करें और अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें

समस्या हल करने से जुड़ी जानकारी

अगर आपको Chrome Remote Desktop इस्तेमाल करने में कोई समस्या आ रही है, तो ये सलाह आज़माएं:

  • किसी कंप्यूटर को शेयर या ऐक्सेस करने के लिए यह ज़रूरी है कि आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो. अगर पेज न खुले, तो कंप्यूटर की नेटवर्क सेटिंग की जांच करें.
  • एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर आपको Chrome Remote Desktop इस्तेमाल करने से रोक सकता है. अगर आपको Chrome Remote Desktop इस्तेमाल करने में कोई समस्या आ रही है, तो पक्का करें कि आपका एंटीवायरस इनके लिए अनुमति देता हो:
    • आउटबाउंड यूडीपी ट्रैफ़िक
    • इनबाउंड यूडीपी रिस्पॉन्स
    • टीसीपी पोर्ट 443 (एचटीटीपीएस) पर ट्रैफ़िक
    • पोर्ट 3478 (एसटीयूएन) पर टीसीपी और यूडीपी ट्रैफ़िक
  • अगर किसी ऐसे कंप्यूटर को ऐक्सेस किया जा रहा है जो ऑफ़िस या स्कूल के नेटवर्क से जुड़ा है, तो हो सकता है आप उस कंप्यूटर का ऐक्सेस किसी दूसरे व्यक्ति को न दे पाएं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.
  • अगर आपके पास कंपनी या संगठन से मैनेज होने वाला खाता है, तो आपका एडमिन Chrome Remote Desktop ऐप्लिकेशन के लिए आपके ऐक्सेस को कंट्रोल कर सकता है. Chrome Remote Desktop को मैनेज करने का तरीका जानें.
  • पक्का करें कि Chrome या Chrome OS के नए वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा हो.

अगर आपको कोई और समस्या है, तो कृपया Chrome सहायता फ़ोरम में उसकी शिकायत करें.

Chrome Remote Desktop को बेहतर बनाना

Google कुछ डेटा इकट्ठा और स्टोर करता है, ताकि वह यह समझ सके कि Chrome Remote Desktop को ज़्यादा बेहतर कैसे बनाया जाए. इस डेटा में, नेटवर्क में होने वाली देरी और आपके सेशन की अवधि से जुड़ी जानकारी शामिल होती है. इसमें उपयोगकर्ताओं की पहचान से जुड़ी जानकारी इकट्ठा नहीं की जाती है.

Chrome Remote Desktop के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी Google निजता नीति देखें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1960804954668560512
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false