अपने डिवाइस के ऐप्लिकेशन की सूची में, खुले हुए टैब ब्राउज़ करना

अपने डिवाइस के ऐप्लिकेशन की सूची में, Chrome में खुले हुए टैब से जुड़े सुझाव मिल सकते हैं. इन सुझावों से, वहीं से ब्राउज़िंग जारी रखी जा सकती है जहां आपने पिछली बार छोड़ा था.

यह देखना कि सुविधा किन डिवाइसों पर उपलब्ध है

यह सुविधा सिर्फ़ Samsung के इन डिवाइसों पर उपलब्ध है:

  • S10 Plus
  • S10 Ultra

खुले हुए टैब ब्राउज़ करना

अहम जानकारी:

  • Chrome पर खुले हुए आपके टैब का पिछले सात दिनों का डेटा, आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और उसके ऐप्लिकेशन की सूची के साथ शेयर किया जाता है.
  • Samsung डिवाइसों पर, हाल ही में खोले गए Chrome के टैब, डिवाइस के खोज बार में जाकर या खोज बार में टैब खोजने पर दिखते हैं.
  1. अपने Android टैबलेट पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. “ऐडवांस सेटिंग” में जाकर, टैब पर टैप करें.
  4. इस डिवाइस से, खुले हुए टैब के टाइटल और यूआरएल को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ शेयर करें को चालू या बंद करें.

सलाह: डिवाइस की सेटिंग में जाकर, यह भी मैनेज किया जा सकता है कि टैब कैसे ब्राउज़ किए जाएं:

  1. अपने Samsung डिवाइस पर, Samsung Finder ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ज़्यादा  इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. हाल ही के वेब पेज दिखाएं को चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3098501137892312877
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false