अपने डिवाइस के ऐप्लिकेशन की सूची में, Chrome में खुले हुए टैब से जुड़े सुझाव मिल सकते हैं. इन सुझावों से, वहीं से ब्राउज़िंग जारी रखी जा सकती है जहां आपने पिछली बार छोड़ा था.
यह देखना कि सुविधा किन डिवाइसों पर उपलब्ध है
यह सुविधा सिर्फ़ Samsung के इन डिवाइसों पर उपलब्ध है:
- S10 Plus
- S10 Ultra
खुले हुए टैब ब्राउज़ करना
अहम जानकारी:
- Chrome पर खुले हुए आपके टैब का पिछले सात दिनों का डेटा, आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और उसके ऐप्लिकेशन की सूची के साथ शेयर किया जाता है.
- Samsung डिवाइसों पर, हाल ही में खोले गए Chrome के टैब, डिवाइस के खोज बार में जाकर या खोज बार में टैब खोजने पर दिखते हैं.
- अपने Android टैबलेट पर, Chrome
खोलें.
- ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- “ऐडवांस सेटिंग” में जाकर, टैब पर टैप करें.
- इस डिवाइस से, खुले हुए टैब के टाइटल और यूआरएल को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ शेयर करें को चालू या बंद करें.
सलाह: डिवाइस की सेटिंग में जाकर, यह भी मैनेज किया जा सकता है कि टैब कैसे ब्राउज़ किए जाएं:
- अपने Samsung डिवाइस पर, Samsung Finder ऐप्लिकेशन खोलें.
- ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- हाल ही के वेब पेज दिखाएं को चालू या बंद करें.