Chrome कीबोर्ड शॉर्टकट

कीबोर्ड शॉर्टकट सीखें और Chrome के इस्तेमाल में महारत हासिल करें.

Windows और Linux

टैब और विंडो के शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
नई विंडो खोलना Ctrl + n
गुप्त मोड में नई विंडो खोलना Ctrl + Shift + n
नया टैब खोलना और सीधे उस पर जाना Ctrl + t
बंद किए गए टैब को उसी क्रम में फिर से खोलना जिस क्रम में वे बंद किए गए थे Ctrl + Shift + t
सीधे अगले खुले हुए टैब पर जाना Ctrl + Tab या Ctrl + PgDn
सीधे पिछले खुले हुए टैब पर जाना Ctrl + Shift + Tab या Ctrl + PgUp
सीधे किसी खास टैब पर जाना Ctrl + 1 से Ctrl + 8
सीधे सबसे दाईं ओर मौजूद टैब पर जाना Ctrl + 9
मौजूदा टैब में अपना होम पेज खोलना Alt + Home
अपने ब्राउज़िंग इतिहास से पिछले पेज को मौजूदा टैब में खोलना Alt + लेफ़्ट ऐरो
अपने ब्राउज़िंग इतिहास से अगले पेज को मौजूदा टैब में खोलना Alt + राइट ऐरो
मौजूदा टैब बंद करना Ctrl + w या Ctrl + F4
मौजूदा विंडो बंद करना Ctrl + Shift + w या Alt + F4
मौजूदा विंडो छोटी करना Alt + Space, फिर n
मौजूदा विंडो बड़ी करना Alt + Space, फिर x
Google Chrome से बाहर निकलना Alt + f, फिर x
टैब को दाईं या बाईं ओर ले जाना Ctrl + Shift + PgUp या Ctrl + Shift + PgDn
फ़ुल-स्क्रीन मोड चालू करें F11
फ़ुल-स्क्रीन मोड बंद करें F11 या F11 को दबाकर रखें

टैब ग्रुप वाला मेन्यू खोलना

Windows पर:

  1. अपने Windows कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. किसी टैब को चुनने के लिए, F6 तब तक दबाएं, जब तक उस टैब पर फ़ोकस न आ जाए.
  3. किसी खास टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Tab दबाएं. इससे फ़ोकस अगले टैब पर चला जाएगा. पिछले टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Shift + Tab दबाएं.
  4. टैब ग्रुप वाला मेन्यू खोलने के लिए, मेन्यू दबाएं.
  5. मेन्यू चुनने के लिए:
    • ऊपर या नीचे जाने के लिए: अप ऐरो ऊपर तीर या डाउन ऐरो डाउन ऐरो दबाएं.
    • बाईं या दाईं ओर जाने के लिए: लेफ़्ट ऐरो बायां शेवरॉन या राइट ऐरो राइट ऐरो दबाएं.
    • मेन्यू में से कोई विकल्प चुनने के लिए: Enter दबाएं.

Chromebook पर:

  1. Chromebook डिवाइस पर Chrome खोलें.
  2. चुने गए टैब पर जाने के लिए, Ctrl + Tab दबाएं.
  3. किसी खास टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Ctrl + Back या Ctrl + Forward बटन दबाएं.
  4. टैब ग्रुप वाला मेन्यू खोलने के लिए:
    • Search + Shift + आवाज़ बढ़ाएं बटन दबाएं.
    • लॉन्चर + Shift + आवाज़ बढ़ाएं बटन को दबाकर भी यह काम किया जा सकता है.
  5. मेन्यू चुनने के लिए:
    • ऊपर या नीचे जाने के लिए: अप ऐरो ऊपर तीर या डाउन ऐरो डाउन ऐरो दबाएं.
    • बाईं या दाईं ओर जाने के लिए: लेफ़्ट ऐरो बायां शेवरॉन या राइट ऐरो राइट ऐरो दबाएं.
    • मेन्यू में से कोई विकल्प चुनने के लिए: Enter दबाएं.

टैब ग्रुप की जगह बदलना, उन्हें छोटा, और बड़ा करना

किसी टैब ग्रुप को छोटा किया जा सकता है, ताकि टैब बार में सिर्फ़ ग्रुप का नाम या रंगीन गोले का निशान दिखे. किसी टैब ग्रुप को बड़ा भी किया जा सकता है, ताकि टैब बार में सभी टैब दिखें.

किसी टैब ग्रुप को छोटा या बड़ा करने के लिए:

  1. टैब ग्रुप के हेडर पर फ़ोकस ले जाएं.
  2. Spacebar या Enter दबाएं.

सलाह: टैब ग्रुप को छोटा करने के बाद सिर्फ़ ग्रुप को चुना जा सकता है. ग्रुप में मौजूद अलग-अलग टैब को नहीं चुना जा सकता.

किसी टैब या टैब ग्रुप की जगह बदलने के लिए:

  1. टैब या टैब ग्रुप पर फ़ोकस ले जाएं.
  2. Ctrl + लेफ़्ट ऐरो बायां शेवरॉन या Ctrl + राइट ऐरो राइट ऐरो दबाएं.
Google Chrome के मुख्य शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
Chrome मेन्यू खोलना Alt + f या Alt + e
बुकमार्क बार दिखाना या छिपाना Ctrl + Shift + b
बुकमार्क मैनेजर खोलना Ctrl + Shift + o
इतिहास पेज को नए टैब में खोलना Ctrl + h
डाउनलोड पेज को नए टैब में खोलना Ctrl + j
'Chrome टास्क मैनेजर' खोलना Shift + Esc
Chrome के टूलबार में, पहले आइटम पर फ़ोकस सेट करना Shift + Alt + t
Chrome के टूलबार में, सबसे दाईं ओर मौजूद आइटम पर फ़ोकस सेट करना F10
फ़ोकस को सभी टूलबार और ऐसे डायलॉग पर ले जाना जिस पर फ़ोकस नहीं है (अगर दिखाई दे रहा हो) F6
मौजूदा पेज में खोजने के लिए खोज बार खोलना Ctrl + f या F3
खोज बार में खोजी गई जानकारी के अगले मैच पर जाना Ctrl + g
खोज बार में खोजी गई जानकारी के पिछले मैच पर जाना Ctrl + Shift + g
डेवलपर टूल खोलना Ctrl + Shift + j या F12
'ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं' के विकल्प खोलना Ctrl + Shift + Delete
Chrome के सहायता केंद्र को नए टैब में खोलना F1
किसी अन्य उपयोगकर्ता खाते से लॉग इन करना या मेहमान के तौर पर ब्राउज़ करना Ctrl + Shift + m
फ़ीडबैक फ़ॉर्म खोलना Alt + Shift + i
कैरेट ब्राउज़िंग की सुविधा चालू करना F7
सीधे वेब कॉन्टेंट पर जाना Ctrl + F6
जो डायलॉग चालू नहीं हैं उन पर फ़ोकस करना Alt + Shift + a
पता बार के शॉर्टकट

पता बार में, दिए गए शॉर्टकट का इस्तेमाल करना:

कार्रवाई शॉर्टकट
अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन का इस्तेमाल कर खोजना खोज शब्द लिखें Enter दबाएं
खोजने के लिए किसी दूसरे सर्च इंजन का इस्तेमाल करना सर्च इंजन का नाम लिखें और Tab दबाएं
साइट के नाम में www. और .com जोड़कर उसे मौजूदा टैब में खोलें किसी साइट का नाम लिखें + Ctrl + Enterदबाएं
किसी साइट के नाम में www. और .com जोड़कर उसे नई विंडो में खोलना किसी साइट का नाम लिखें + Ctrl + Shift + Enter दबाएं
नया टैब खोलना और Google में खोजना कोई खोज शब्द लिखें Alt + Enter दबाएं
सीधे पता बार पर जाना Ctrl + l या Alt + d या F6
पेज पर कहीं से भी खोजना Ctrl + k या Ctrl + e
अपने पता बार से अनुमानों को हटाना हाइलाइट करने के लिए डाउन ऐरो + Shift + Delete
कर्सर को पता बार पर ले जाना Ctrl + F5 दबाएं
वेबपेज के शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
मौजूदा पेज प्रिंट करने के लिए विकल्प खोलना Ctrl + p
मौजूदा पेज को सेव करने के लिए विकल्प खोलना Ctrl + s
मौजूदा पेज को फिर से लोड करना F5 या Ctrl + r
कैश मेमोरी में सेव किए गए कॉन्टेंट पर ध्यान न देते हुए, मौजूदा पेज को फिर से लोड करना Shift + F5 या Ctrl + Shift + r
पेज को लोड होने से रोकना Esc
क्लिक करने वाले आइटम आगे की ओर ब्राउज़ करना Tab
क्लिक करने वाले आइटम पीछे की ओर ब्राउज़ करना Shift + Tab
अपने कंप्यूटर की किसी फ़ाइल को Chrome में खोलना Ctrl + o + कोई फ़ाइल चुनें
मौजूदा पेज का बदलाव न किया जा सकने वाला एचटीएमएल सोर्स कोड देखना Ctrl + u
अपने मौजूदा वेबपेज को बुकमार्क के रूप में सेव करना Ctrl + d
एक नए फ़ोल्डर में, सभी खुले हुए टैब को बुकमार्क के तौर पर सेव करना Ctrl + Shift + d
पेज पर मौजूद सब कुछ बड़ा करना Ctrl और +
पेज पर मौजूद सब कुछ छोटा करना Ctrl और -
पेज पर मौजूद सब कुछ वापस डिफ़ॉल्ट साइज़ में करना Ctrl + 0
वेबपेज को नीचे स्क्रोल करना, एक बार में एक स्क्रीन Space या PgDn
वेबपेज को ऊपर स्क्रोल करना, एक बार में एक स्क्रीन Shift + Space या PgUp
पेज के शीर्ष पर जाना Home
पेज में नीचे जाना End
पेज पर हाॅरिज़ॉन्टल स्क्रोल करना Shift + अपना माउसव्हील स्क्रोल करें
टेक्स्ट फ़ील्ड में अपने कर्सर को पिछले शब्द की शुरुआत में ले जाना Ctrl + लेफ़्ट ऐरो
अपने कर्सर को अगले शब्द पर ले जाना Ctrl + राइट ऐरो
टेक्स्ट फ़ील्ड में पिछला शब्द मिटाना Ctrl + Backspace
मौजूदा टैब में होम पेज खोलना Alt + Home
माउस के शॉर्टकट

इन शॉर्टकट के लिए आपको माउस का इस्तेमाल करना होगा:

कार्रवाई शॉर्टकट
लिंक को मौजूदा टैब में खोलना (सिर्फ़ माउस) लिंक को किसी टैब पर खींचें और छोड़ें
लिंक को नए बैकग्राउंड टैब में खोलना Ctrl + लिंक पर क्लिक करें
कोई लिंक खोलना और सीधे उस पर जाना Ctrl + Shift + लिंक पर क्लिक करें
कोई लिंक खोलना और सीधे उस पर जाना (सिर्फ़ माउस) लिंक को टैब बार की खाली जगह में खींचें और छोड़ें
लिंक को नई विंडो में खोलना Shift + लिंक पर क्लिक करें
टैब को नई विंडो में खोलना (सिर्फ़ माउस) टैब को टैब बार के बाहर खींचें और छोड़ें
टैब को मौजूदा विंडो में ले जाना (सिर्फ़ माउस) टैब को किसी मौजूदा विंडो में खींचें और छोड़ें
टैब को वापस उसकी मूल जगह पर लाना खींचते और छोड़ते समय Esc दबाएं
वर्तमान वेबपेज को बुकमार्क के रूप में सहेजना वेब पते को बुकमार्क बार में खींचें और छोड़ें
पेज पर हाॅरिज़ॉन्टल स्क्रोल करना Shift + अपना माउसव्हील स्क्रोल करें
लिंक का टारगेट डाउनलोड करना Alt + लिंक पर क्लिक करें
अपना ब्राउज़िंग इतिहास दिखाना

Back पर राइट-क्लिक करें वापस जाएं या Back को क्लिक करें और दबाकर रखें  
Next पर राइट-क्लिक करें आगे बढ़ें या Next को क्लिक करें और दबाकर रखें आगे बढ़ें

बड़े किए गए और विंडो मोड के बीच स्विच करना टैब बार की खाली जगह पर दो बार क्लिक करें
पेज पर मौजूद सब कुछ बड़ा करना Ctrl + अपना माउसव्हील ऊपर स्क्रोल करें
पेज पर मौजूद सब कुछ छोटा करें Ctrl + अपना माउसव्हील नीचे स्क्रोल करें

Mac

सिस्टम की प्राथमिकताओं में, कीबोर्ड नेविगेशन डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होता है.

सलाह: अपने कीबोर्ड को टेक्स्ट बॉक्स या सूची के आइटम पर फ़ोकस करने के लिए ⌘ + F7 दबाएं.
टैब और विंडो के शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
नई विंडो खोलना ⌘ + n
गुप्त मोड में नई विंडो खोलना ⌘ + Shift + n
नया टैब खोलना और सीधे उस पर जाना ⌘ + t
बंद किए गए टैब को उसी क्रम में फिर से खोलना जिस क्रम में वे बंद किए गए थे ⌘ + Shift + t
सीधे अगले खुले हुए टैब पर जाना ⌘ + Option + राइट ऐरो
सीधे पिछले खुले हुए टैब पर जाना ⌘ + Option + लेफ़्ट ऐरो
सीधे किसी खास टैब पर जाना ⌘ + 1 से ⌘ + 8
सीधे पिछले टैब पर जाना ⌘ + 9
मौजूदा टैब के लिए अपने ब्राउज़िंग इतिहास में पिछला पेज खोलना ⌘ + [ या ⌘ + बायां तीर
मौजूदा टैब के लिए अपने ब्राउज़िंग इतिहास में अगला पेज खोलना ⌘ + ] या ⌘ + दायां तीर
मौजूदा टैब या पॉप-अप बंद करना ⌘ + w
मौजूदा विंडो बंद करना ⌘ + Shift + w
विंडो छोटी करना ⌘ + m
Google Chrome को छिपाना ⌘ + h
Google Chrome से बाहर निकलना ⌘ + q
टैब को दाईं या बाईं ओर ले जाना Ctrl + Shift + PgUp या Ctrl + Shift + PgDn
फ़ुल-स्क्रीन मोड चालू करें Fn + f
फ़ुल-स्क्रीन मोड बंद करें Fn + f या Esc को दबाकर रखें

टैब ग्रुप वाला मेन्यू खोलना

  1. Mac कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. पक्का करें कि VoiceOver की सुविधा चालू है.
  3. चुने गए टैब पर जाने के लिए, Tab दबाएं.
  4. किसी खास टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Tab दबाएं. इससे फ़ोकस अगले टैब पर चला जाएगा. पिछले टैब पर फ़ोकस ले जाने के लिए, Shift + Tab दबाएं.

टैब ग्रुप की जगह बदलना, उन्हें छोटा, और बड़ा करना

किसी टैब ग्रुप को छोटा किया जा सकता है, ताकि टैब बार में सिर्फ़ ग्रुप का नाम या रंगीन गोले का निशान दिखे. किसी टैब ग्रुप को बड़ा भी किया जा सकता है, ताकि टैब बार में सभी टैब दिखें.

किसी टैब ग्रुप को छोटा या बड़ा करने के लिए:

  1. टैब ग्रुप के हेडर पर फ़ोकस ले जाएं.
  2. Spacebar या Enter दबाएं.

सलाह: टैब ग्रुप को छोटा करने के बाद सिर्फ़ ग्रुप को चुना जा सकता है. ग्रुप में मौजूद अलग-अलग टैब को नहीं चुना जा सकता.

किसी टैब या टैब ग्रुप की जगह बदलने के लिए:

  1. टैब या टैब ग्रुप पर फ़ोकस ले जाएं.
  2. Ctrl + लेफ़्ट ऐरो बायां शेवरॉन या Ctrl + राइट ऐरो राइट ऐरो दबाएं.
Google Chrome के मुख्य शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
बुकमार्क बार दिखाना या छिपाना ⌘ + Shift + b
बुकमार्क मैनेजर खोलना ⌘ + Option + b
सेटिंग पेज को नए टैब में खोलना ⌘ + ,
इतिहास पेज को नए टैब में खोलना ⌘ + y
डाउनलोड पेज को नए टैब में खोलना ⌘ + Shift + j
मौजूदा पेज में खोजने के लिए खोज बार खोलना ⌘ + f
खोज बार में खोजी गई जानकारी के अगले मैच पर जाना ⌘ + g
खोज बार में खोजी गई जानकारी के पिछले मैच पर जाना ⌘ + Shift + g
खोज बार के खुले होने पर, चुना गया टेक्स्ट खोजना ⌘ + e
डेवलपर टूल खोलना ⌘ + Option + i
'ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं' के विकल्प खोलना ⌘ + Shift + Delete
किसी अन्य उपयोगकर्ता खाते से लॉग इन करना, मेहमान के तौर पर ब्राउज़ करना या पेमेंट और पासवर्ड की जानकारी ऐक्सेस करना ⌘ + Shift + m
मुख्य मेन्यू बार पर जाना Control + F2
फ़ोकस को सभी टूलबार और ऐसे डायलॉग पर ले जाना जिस पर फ़ोकस नहीं है (अगर दिख रहा हो) ⌘ + Option + अप ऐरो या डाउन ऐरो
फ़ीडबैक फ़ॉर्म खोलना ⌘ + Option + Shift + i
कैरेट ब्राउज़िंग की सुविधा चालू करना F7
जो डायलॉग चालू नहीं हैं उन पर फ़ोकस करना ⌘ + Option + Shift + a
पता बार के शॉर्टकट

पता बार में, दिए गए शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:

कार्रवाई शॉर्टकट
खोजने के लिए अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन का इस्तेमाल करना खोज के लिए कोई शब्द लिखें + Return दबाएं
खोजने के लिए किसी दूसरे सर्च इंजन का इस्तेमाल करना किसी सर्च इंजन का नाम लिखें और Tab दबाएं
किसी साइट के नाम में www. और .com जोड़कर उसे मौजूदा टैब में खोलना किसी साइट का नाम लिखें + Ctrl + Return दबाएं
किसी साइट के नाम में www. और .com जोड़कर उसे एक नई विंडो में खोलना किसी साइट का नाम लिखें + Ctrl + Shift + Return दबाएं
वेबसाइट को नए बैकग्राउंड टैब में खोलना कोई वेब पता टाइप करें + ⌘ + Return दबाएं
सीधे पता बार पर जाना ⌘ + l
अपने पता बार से अनुमानों को हटाना

हाइलाइट करने के लिए डाउन ऐरो + Shift + fn + Delete दबाएं

लैपटॉप पर Forward Delete या fn-Delete दबाएं

कर्सर को पता बार पर ले जाना Ctrl + F5 दबाएं
वेबपेज के शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
मौजूदा पेज के लिंक के साथ एक नया ईमेल मैसेज लिखना ⌘ + Shift + i
मौजूदा पेज प्रिंट करने के लिए विकल्प खोलना ⌘ + p
मौजूदा पेज को सेव करने के लिए विकल्प खोलना ⌘ + s
पेज सेटअप डायलॉग खोलना ⌘ + Option + p
कैश मेमोरी में सेव किए गए कॉन्टेंट पर ध्यान न देते हुए, अपने मौजूदा पेज को फिर से लोड करना ⌘ + Shift + r
पेज को लोड होने से रोकना Esc
क्लिक करने वाले आइटम आगे की ओर ब्राउज़ करना Tab
क्लिक करने वाले आइटम पीछे की ओर ब्राउज़ करना Shift + Tab
अपने कंप्यूटर की किसी फ़ाइल को Google Chrome में खोलना ⌘ + o + फ़ाइल चुनें
मौजूदा पेज का बदलाव न किया जा सकने वाला एचटीएमएल सोर्स कोड देखना ⌘ + Option + u
JavaScript कंसोल खोलना ⌘ + Option + j
अपने मौजूदा वेबपेज को बुकमार्क के रूप में सेव करना ⌘ + d
एक नए फ़ोल्डर में, सभी खुले हुए टैब को बुकमार्क के तौर पर सेव करना ⌘ + Shift + d
पेज पर मौजूद सब कुछ बड़ा करना ⌘ और +
पेज पर मौजूद सब कुछ छोटा करना ⌘ और -
पेज पर मौजूद हर आइटम को वापस डिफ़ॉल्ट साइज़ में करना ⌘ + 0
वेबपेज को नीचे स्क्रोल करना, एक बार में एक स्क्रीन Space
वेबपेज को ऊपर स्क्रोल करना, एक बार में एक स्क्रीन Shift + Space
वेब पर खोजना ⌘ + Option + f
टेक्स्ट फ़ील्ड में अपने कर्सर को पिछले शब्द की शुरुआत में ले जाना Option + लेफ़्ट ऐरो
टेक्स्ट फ़ील्ड में अपने कर्सर को अगले शब्द के आखिर में ले जाना Option + राइट ऐरो
टेक्स्ट फ़ील्ड में पिछला शब्द मिटाना Option + Delete
मौजूदा टैब में अपना होम पेज खोलना ⌘ + Shift + h
माउस के शॉर्टकट

इन शॉर्टकट के लिए आपको माउस का इस्तेमाल करना होगा:

कार्रवाई शॉर्टकट
लिंक को मौजूदा टैब में खोलना (सिर्फ़ माउस) लिंक को किसी टैब पर खींचें और छोड़ें
लिंक को नए बैकग्राउंड टैब में खोलना ⌘ + लिंक पर क्लिक करें
कोई लिंक खोलना और सीधे उस पर जाना ⌘ + Shift + लिंक पर क्लिक करें
कोई लिंक खोलना और सीधे उस पर जाना (सिर्फ़ माउस) लिंक को टैब बार की खाली जगह में खींचें और छोड़ें
लिंक को नई विंडो में खोलना Shift + लिंक पर क्लिक करें
टैब को नई विंडो में खोलना (सिर्फ़ माउस) टैब को टैब बार के बाहर खींचें और छोड़ें
टैब को मौजूदा विंडो में ले जाना (सिर्फ़ माउस) टैब को किसी मौजूदा विंडो में खींचें और छोड़ें
टैब को वापस उसकी मूल जगह पर लाना खींचते और छोड़ते समय Esc दबाएं
वर्तमान वेबपेज को बुकमार्क के रूप में सहेजना वेब पते को बुकमार्क बार में खींचें और छोड़ें
लिंक का टारगेट डाउनलोड करना Option + लिंक पर क्लिक करें
अपना ब्राउज़िंग इतिहास दिखाना

Back पर राइट-क्लिक करें वापस जाएं या Back को क्लिक करें और दबाकर रखें  
Next पर राइट-क्लिक करें आगे बढ़ें या Next को क्लिक करें और दबाकर रखें आगे बढ़ें

विंडो को पूरी ऊंचाई तक बढ़ाना टैब बार की खाली जगह पर दो बार क्लिक करें

मिलते-जुलते संसाधन

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4715129880354717723
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false