Chrome कीबोर्ड शॉर्टकट

कीबोर्ड शॉर्टकट सीखें और Chrome के इस्तेमाल में महारत हासिल करें.

अपने iPad पर, Chrome के शॉर्टकट इस्तेमाल करना

अगर iPad के साथ किसी बाहरी कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, तो Chrome Chrome पर नेविगेट करने के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है. कीबोर्ड पर Option या Alt बटन के लिए ⌥ चिह्न और Command बटन के लिए ⌘ चिह्न का इस्तेमाल किया जाता है. इन दोनों का इस्तेमाल, कार्रवाई बदलने वाले बटन के तौर पर किया जाता है. Chrome Chrome में तेज़ी से शॉर्टकट पैनल पर जाने के लिए, बटन को दबाकर रखें.

टैब और विंडो के शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
वापस जाना + लेफ़्ट ऐरो या + [
आगे बढ़ना + राइट ऐरो या + ]
टैब बंद करना + w
टैब ग्रिड में मौजूद सभी टैब बंद करना Shift ++ w
टैब ग्रिड पर जाना Shift + + \
नया गुप्त टैब खोलना Shift +n
नई गुप्त विंडो खोलना + Shift+ + n
नया टैब खोलना + t  या n
नई विंडो खोलना ++ n
अगले टैब पर जाना + + राइट ऐरो या + Tab या ⌘ + }
पिछले टैब पर जाना + + लेफ़्ट ऐरो या Shift ++ Tab या + {
आखिर में बंद किए गए टैब को फिर से खोलना Shift +t
किसी खास टैब पर जाना (1–8) + (18)
आखिरी टैब पर जाना 9
Chrome के शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
रीडिंग लिस्ट में जोड़ना Shift + + d
ब्राउज़िंग डेटा मिटाना… Shift + +
मोडल खारिज करना Esc दबाएं
मदद पाना + ?
इतिहास देखना y
जगह की जानकारी देखना... + l
प्रिंट करना... + p
किसी समस्या की शिकायत करना... Shift ++ i
सेटिंग देखना + ,
बुकमार्क देखना ++ b
डाउनलोड किए गए आइटम देखना Shift + + j या ⌥ + + l
रीडिंग लिस्ट देखना + + r

 

पता बार के शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
यूआरएल को हाइलाइट करना l
यूआरएल हाइलाइट हटाना Esc दबाएं

 

पेज के शॉर्टकट
कार्रवाई शॉर्टकट
इस पेज को बुकमार्क करना… + d
पेज पर ढूंढना... + f
फिर से लोड करना + r
लोड करना रोकना + .
वॉइस सर्च Shift +.

 

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6076091538347485145
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false