Chrome में Google Lens की मदद से खोजना

Chrome में उपलब्ध Google Lens की मदद से, स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी कॉन्टेंट के बारे में जानकारी खोजी जा सकती है. उदाहरण के लिए, किसी पेज पर मौजूद शर्ट की इमेज चुनकर यह पता लगाया जा सकता है कि उसे कहां से खरीदना है. इसके अलावा, किसी जानवर की फ़ोटो लेकर उसकी पहचान भी की जा सकती है.

Google Lens की मदद से खोजना

सलाह: Google को अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर सेट करें.

Google Lens की मदद से, किसी पेज पर मौजूद कॉन्टेंट के बारे में जानकारी खोजने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी वेबसाइट पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा इसके बाद Google Lens की मदद से खोजें को चुनें.
  4. किसी वेबपेज का कोई हिस्सा चुनने के लिए, उस पर क्लिक करें या उसे खींचकर छोड़ें. पेज पर मौजूद टेक्स्ट के बारे में जानने के लिए उसे हाइलाइट किया जा सकता है.
    • चुनने के बाद, टेक्स्ट या इमेज से जुड़े सवाल पूछने के लिए, साइड पैनल में खोज के लिए अन्य शब्द या कीवर्ड डाले जा सकते हैं.
    • साइड पैनल बंद करने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:
      • लाइव पेज पर किसी भी हिस्से को चुनें.
      • Esc दबाएं.
      • साइड पैनल में जाकर, बंद करें बंद करें को चुनें.

Google Lens की मदद से खोजने के अन्य तरीके:

  • पता बार में Google Lens की मदद से कुछ खोजने के लिए:
    1. पता बार चुनें.
    2. दाईं ओर मौजूद, Google Lens को चुनें.
  • किसी इमेज में Google Lens की मदद से कुछ खोजने के लिए:
    1. इमेज पर राइट क्लिक करें.
    2. Google Lens की मदद से खोजें को चुनें.
      • आप चाहें, तो इमेज के बाहर कहीं भी राइट क्लिक करें. इसके बाद, मेन्यू में जाकर Google Lens की मदद से खोजें को चुना जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • खोज के नतीजे, साइड पैनल में दिखते हैं. किसी नतीजे को नए टैब में खोलने के लिए उसे चुनें.
  • पता बार में, Google Lens की मदद से खोजने की सुविधा को मैनेज करने के लिए:
    1. पता बार में राइट क्लिक करें.
    2. हमेशा Google Lens का शॉर्टकट दिखाएं को चुनें.
  • टूलबार में जाकर, 'Google Lens की मदद से खोजें' सुविधा को पिन किया जा सकता है. किसी साइड पैनल को पिन और अनपिन करने का तरीका जानें.

Google Lens आपके पेज का डेटा कैसे प्रोसेस करता है

पहली बार Google Lens का इस्तेमाल करते समय, आपको पेज का डेटा प्रोसेस करने के लिए सहमति देनी होगी.

  • सहमति देने पर, Google को पेज और उस पेज पर मौजूद डेटा का स्क्रीनशॉट भेजा जाएगा, ताकि पेज पर मौजूद कॉन्टेंट को खोजने में मदद मिल सके. इस स्क्रीनशॉट और पेज के डेटा को न तो सेव किया जाएगा और न ही किसी व्यक्ति के पास इसका ऐक्सेस होगा.
  • पेज के किसी हिस्से को चुनने पर, उसे Google Search को भेजा जाता है. Search पर की गई अपनी गतिविधि को मैनेज करने या मिटाने के लिए, मेरे Google खाते से की गई गतिविधि पर जाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6550711375808746258
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false