Chrome में जवाब पाने के लिए, Gemini के वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

अब Gemini के वेब ऐप्लिकेशन को, Chrome में साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट की मदद से, सीधे ऐक्सेस किया जा सकता है.

आपको क्या करना होगा

Gemini के वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए, आपको यह करना होगा:

अहम जानकारी:

Chrome में Gemini के वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: Gemini को, न तो अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर सेट किया जा सकता है, न बदला जा सकता है, और न ही मिटाया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. पता बार में, @gemini डालें.
  3. Tab या Space बटन दबाएँ.
    • सुझावों में, Gemini के साथ चैट करें को भी चुना जा सकता है.
  4. अपना प्रॉम्प्ट डालें.
  5. Enter दबाएँ.
    • जवाब पाने के लिए, आपको gemini.google.com पर भेजा जाएगा.

अहम जानकारी: सेटिंग में जाकर, Gemini के साइट सर्च शॉर्टकट को बंद किया जा सकता है. सर्च इंजन और साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाला शॉर्टकट मैनेज करने का तरीक़ा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17395007410315307410
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false