Chrome में जवाब पाने के लिए, Gemini के वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

अब Gemini के वेब ऐप्लिकेशन का सीधे ऐक्सेस पाने के लिए, Chrome के साइट शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपको क्या करना होगा

Gemini के वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए:

  • आपके पास निजी Google खाता होना चाहिए. Family Link से मैनेज किए जाने वाले Google खाते से, Gemini के वेब ऐप्लिकेशन को अब भी ऐक्सेस नहीं किया जा सकता. Gemini Apps का निजता नोटिस पढ़ें.
  • यह ज़रूरी है कि आप Gemini के वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए उम्र से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करें:
    • यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), स्विट्ज़रलैंड, और यूनाइटेड किंगडम के लिए: आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए.
    • Gemini के वेब ऐप्लिकेशन की सुविधा वाले अन्य देशों के लिए: आपकी उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) या उससे ज़्यादा होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो फ़िलहाल Gemini के वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल सिर्फ़ अंग्रेज़ी में किया जा सकता है.

जानें कि Gemini का वेब ऐप्लिकेशन किन भाषाओं और देशों में उपलब्ध है.

Chrome में Gemini के वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: Gemini को, न तो अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर सेट किया जा सकता है, न बदला जा सकता है, और न ही मिटाया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. पता बार में, @gemini डालें.
  3. Tab या Space बटन दबाएं.
    • सुझावों में, Gemini के साथ चैट करें को भी चुना जा सकता है.
  4. अपना प्रॉम्प्ट डालें.
  5. Enter दबाएं.
    • जवाब पाने के लिए, आपको gemini.google.com पर भेजा जाएगा.

अहम जानकारी: सेटिंग में जाकर, Gemini के साइट शॉर्टकट को बंद किया जा सकता है. सर्च इंजन और साइट शॉर्टकट मैनेज करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17649451050143064746
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false