Chrome में साइटों को एमआईडीआई डिवाइसों को ऐक्सेस करने की अनुमति देना

Chrome में किसी साइट को म्यूज़िकल इंस्ट्रुमेंट डिजिटल इंटरफ़ेस (एमआईडीआई) डिवाइसों से कनेक्ट किया जा सकता है. एमआईडीआई एक ऐसा मानक तरीका है जिससे इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िकल इंस्ट्रुमेंट, हार्डवेयर, और कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है. एमआईडीआई कीबोर्ड या कंट्रोलर की मदद से, वर्चुअल सिंथेसाइज़र, ड्रम मशीन या अन्य इंस्ट्रुमेंट को कंट्रोल किया जा सकता है.

सिर्फ़ भरोसेमंद साइट को डिवाइस ऐक्सेस करने की अनुमति दें. अगर किसी ऐसी साइट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो आपके एमआईडीआई डिवाइस से कनेक्ट है, तो हो सकता है कि साइट आपके डिवाइस पर मौजूद जानकारी को ऐक्सेस करे और उसमें बदलाव करे. इसमें फ़र्मवेयर के संभावित अपडेट भी शामिल हो सकते हैं. यह साइट आपके डिवाइसों पर एमआईडीआई मैसेज भेज सकती है और उनसे मैसेज रिसीव कर सकती है. इससे आपके डिवाइस को संगीत बनाने की अनुमति मिलती है और साइट, चलाए जा रहे म्यूज़िकल नोट को ऐक्सेस कर सकती है.

अपने कंप्यूटर या Android डिवाइस का इस्तेमाल करके किसी साइट पर विज़िट करने के दौरान, अनुमति की सेटिंग चुनकर अपनी जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है.

किसी साइट को अनुमतियां देना या दी गई अनुमतियों को ब्लॉक करना

अहम जानकारी: अगर किसी साइट को एमआईडीआई डिवाइसों को कंट्रोल करने और फिर से प्रोग्राम करने की अनुमति दी जाती है, तो यह सभी तरह के एमआईडीआई मैसेज भेजने और रिसीव करने की अनुमति देता है. इसमें फ़र्मवेयर के संभावित अपडेट भी शामिल हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी साइट पर जाएं.
  3. जब कोई साइट आपके एमआईडीआई डिवाइसों को कंट्रोल करने और फिर से प्रोग्राम करने की अनुमति मांगती है, तब पॉप-अप मेन्यू से ये विकल्प चुने जा सकते हैं:
    • ब्लॉक करें: इस विकल्प को तब चुना जाता है, जब किसी साइट को आपके एमआईडीआई डिवाइसों को ऐक्सेस करने से रोकना हो.
    • अनुमति दें: इस विकल्प को तब चुना जाता है, जब किसी साइट को आपके एमआईडीआई डिवाइसों को ऐक्सेस करने की अनुमति देनी हो.

अहम जानकारी:

  • साइट की सेटिंग में जाकर, सभी साइटों को अपने एमआईडीआई डिवाइसों को कंट्रोल करने या फिर से प्रोग्राम करने की अनुमति दी जा सकती है या दी गई अनुमति को ब्लॉक भी किया जा सकता है. सभी साइटों की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.
  • अगर आपको किसी साइट को अपने एमआईडीआई डिवाइसों को कंट्रोल करने या फिर से प्रोग्राम करने की अनुमति देनी है या दी गई अनुमति को ब्लॉक करना है, तो उस साइट पर जाकर, साइट की जानकारी देखें Default (Secure) इसके बाद साइट की सेटिंग को चुनें.

Chrome में किसी साइट को दी गई अनुमतियां हटाना

आपके पास किसी साइट को, अपने डिवाइसों को ऐक्सेस करने से रोकने का विकल्प है. साइट की सेटिंग की अनुमतियां बदलने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11845080675970894125
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false