Chrome थीम डाउनलोड करना या हटाना

अपने कंप्‍यूटर पर मौजूद Chrome को मज़ेदार थीम से वैयक्‍तिकृत करें. यह थीम ब्राउज़र की बॉर्डर पर दिखाई देती है और जब आप नया टैब खोलते हैं तो पृष्‍ठभूमि के रूप में दिखाई देती है. आपकी Chrome थीम आपके Google खाते में संग्रहीत की जाती हैं, इसलिए जब आप किसी भी कंप्‍यूटर पर Chrome में प्रवेश करते हैं, तो आपको समान थीम दिखाई देती है.

Chrome थीम डाउनलोड करना और जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अधिक और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "प्रकटन" के अंतर्गत, थीम पर क्लिक करें. आप Chrome वेब स्‍टोर थीम पर जाकर भी गैलरी में जा सकते हैं.
  4. विभिन्‍न थीम का पूर्वावलोकन करने के लिए थंबनेल पर क्‍लिक करें.
  5. जब आपको उपयोग करने के लिए इच्छित थीम मिल जाए, तो Chrome में जोड़ें क्‍लिक करें.

थीम तुरंत ही लागू हो जाएगी. अगर आपका मन बदल जाता है, तो ऊपर, पहले जैसा करें पर क्लिक करें.

Chrome थीम निकालना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अधिक और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "प्रकटन" के अंतर्गत, डिफ़ॉल्‍ट पर रीसेट करें पर क्‍लिक करें. आपको फिर से क्‍लासिक Google Chrome थीम दिखाई देगी.

यदि इन चरणों से बात नहीं बनती, तो आपके पास मैलवेयर हो सकते हैं. अपनी Chrome सेटिंग पुनर्स्‍थापित करने में सहायता प्राप्‍त करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6048440381287051930
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false