Chrome के टूलबार पर मौजूद शॉर्टकट को मैनेज किया जा सकता है. इससे आपके लिए उन सुविधाओं को ऐक्सेस करना आसान हो जाएगा जिन्हें आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
टूलबार का शॉर्टकट मैनेज करना
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग Toolbar का शॉर्टकट पर टैप करें.
- Toolbar का शॉर्टकट चालू या बंद करें.
- शॉर्टकट की सूची में, अपने पसंदीदा शॉर्टकट पर टैप करें:
- आपके इस्तेमाल के आधार पर : आम तौर पर, जिस शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है उसे Chrome अपने-आप चुन लेता है.
- नया टैब : नई खोज शुरू करने के लिए, एक नया टैब खोलें या किसी दूसरी वेबसाइट पर जाएं. Chrome में टैब मैनेज करने का तरीका जानें.
- शेयर करें : मौजूदा वेबसाइट का कोई लिंक शेयर करें. Chrome में पेजों को शेयर करने का तरीका जानें.
- वॉइस सर्च : वेब पर कुछ खोजने के लिए, बोलकर सवाल पूछें. Chrome पर कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- बुकमार्क करें : किसी वेबसाइट को सेव करें, ताकि आप उसे बाद में दोबारा देख सकें. बुकमार्क बनाने, खोजने, और उनमें बदलाव करने का तरीका जानें.
- अनुवाद करें : किसी वेबसाइट का अनुवाद किसी दूसरी भाषा में करें. Chrome में वेबपेजों का अनुवाद करने का तरीका जानें.
- ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं : Chrome से अपना ब्राउज़िंग इतिहास, कुकी, और अन्य डेटा मिटाएं. Chrome में ब्राउज़िंग डेटा मिटाने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: कुछ वेब पेजों पर, आपको पसंदीदा शॉर्टकट के बजाय, टूलबार में काम की कार्रवाई दिख सकती है.
- अगर आपने कोई ऐसा प्रॉडक्ट पेज देखा है जहां कीमत ट्रैक करने की सुविधा उपलब्ध है, तो आपको “कीमतें ट्रैक करें ” दिख सकता है.
- अगर आपको ऐसा पेज दिखता है जिसे आसान फ़ॉर्मैट में दिखाया जा सकता है, तो आपको “आसान बनाया गया व्यू ” दिख सकता है.