अपने डिवाइस पर Chrome के टूलबार को पसंद के मुताबिक बनाना

Chrome के टूलबार पर मौजूद शॉर्टकट को मैनेज किया जा सकता है. इससे आपके लिए उन सुविधाओं को ऐक्सेस करना आसान हो जाएगा जिन्हें आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

टूलबार का शॉर्टकट मैनेज करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद Toolbar का शॉर्टकट पर टैप करें.
  3. Toolbar का शॉर्टकट चालू या बंद करें.
  4. शॉर्टकट की सूची में, अपने पसंदीदा शॉर्टकट पर टैप करें:

अहम जानकारी: कुछ वेब पेजों पर, आपको पसंदीदा शॉर्टकट के बजाय, टूलबार में काम की कार्रवाई दिख सकती है.

  • अगर आपने कोई ऐसा प्रॉडक्ट पेज देखा है जहां कीमत ट्रैक करने की सुविधा उपलब्ध है, तो आपको “कीमतें ट्रैक करें ” दिख सकता है.
  • अगर आपको ऐसा पेज दिखता है जिसे आसान फ़ॉर्मैट में दिखाया जा सकता है, तो आपको “आसान बनाया गया व्यू ” दिख सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
721423870602083081
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false