GoogleUpdater एक ऐसी सेवा है जो Chrome को अप टू डेट रखने में मदद करती है. यह समय-समय पर नए अपडेट के लिए जांच करता है और उपलब्ध होने पर उन्हें इंस्टॉल करता है.
जब GoogleUpdater अपडेट के लिए जांच करता है, तो यह Google को इनकी जानकारी देता है:
- रिलीज़ चैनल
- हार्डवेयर की बुनियादी जानकारी
- Chrome का मौजूदा वर्शन और उसके इंस्टॉल होने की अवधि
- आपने हाल ही में Chrome या Chrome ऐप्लिकेशन लॉन्चर का इस्तेमाल किया है या नहीं
Chrome, Google को 4-अक्षर वाला ऐसा टैग भी भेजता है जो यूनीक नहीं होता. इसमें इस बात की जानकारी होती है कि आपने Chrome कैसे इंस्टॉल किया है. इस जानकारी से, Google को यह समझने में मदद मिलती है कि लोग Chrome को कैसे इंस्टॉल करते हैं. इसका इस्तेमाल यह पक्का करने के लिए किया जाता है कि आपको सही सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलें.
Chrome के मोबाइल वर्शन के अपडेट, Android के लिए Google Play Store से मैनेज किए जाते हैं. इसके अलावा, iOS के लिए इन्हें Apple App Store से मैनेज किया जाता है. हालांकि, Chrome ऐक्टिव इंस्टॉलेशन की गिनती करने के लिए अब भी Google के सर्वर का इस्तेमाल करता है. Chrome का वर्शन पुराना हो जाने पर, आपको सूचित करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Chrome एक्सटेंशन और ऐप्लिकेशन भी उन मिलते-जुलते सिस्टम से अप-टू-डेट रखे जाते हैं जिनका इस्तेमाल Chrome को अपडेट करने के लिए किया जाता है. अपडेट करने के इन अनुरोधों में भी मिलती-जुलती जानकारी शामिल होती है. जैसे, ऐप्लिकेशन आईडी, ऐप्लिकेशन का हाल ही में इस्तेमाल किया गया है या नहीं, और वह आपके डिवाइस में कब से इंस्टॉल है. Google इस जानकारी का इस्तेमाल, ऐप्लिकेशन और एक्सटेंशन की लोकप्रियता और उनके इस्तेमाल को समझने के लिए करता है.