तीसरे पक्ष की मदद से साइन-इन की सुविधा, एक तरह की फ़ेडरेटेड साइन-इन सुविधा है. यह आपको विज़िट की जाने वाली हर वेबसाइट के लिए यूनीक लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के बजाय, पहचान करने वाली सेवा के लिए बनाए गए अपने खाते के ज़रिए लॉग इन करने की सुविधा देती है. अगर आपने तीसरे पक्ष की मदद से साइन इन करने से जुड़े प्रॉम्प्ट को अनुमति दी है, तो आपको वेब ब्राउज़ करने पर डायलॉग दिखाए जा सकते हैं. इनमें पूछा जाएगा कि क्या आपको पहचान करने वाली सेवा की मदद से साइन इन करना है.
Chrome पर, पहचान करने वाली अपनी पसंद की सेवा का इस्तेमाल करके वेबसाइटों में साइन इन किया जा सकता है. पहचान करने वाली सेवा, आपकी अनुमति के मुताबिक पूरे वेब पर, साइन-इन करने से जुड़ी आपकी जानकारी और पहचान को सेव और मैनेज करती है.
तीसरे पक्ष की मदद से साइन-इन करने के अनुरोधों को मैनेज करना
तीसरे पक्ष की मदद से साइन-इन करने के अनुरोध से जुड़ी सेटिंग तय करने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, निजता और सुरक्षा साइट की सेटिंग को चुनें.
- “कॉन्टेंट” में जाकर, कॉन्टेंट से जुड़ी अन्य सेटिंग तीसरे पक्ष की मदद से साइन-इन को चुनें.
- साइन इन करने के अनुरोध दिखाने या ब्लॉक करने के लिए, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- साइटों में पहचान की पुष्टि करने वाली सेवाओं के ज़रिए साइन-इन करने के प्रॉम्प्ट दिख सकते हैं: "अपने-आप साइन इन करें" सुविधा चालू करने पर, आपको किसी वेबसाइट में पहचान करने वाली सेवा के ज़रिए लॉग इन करने से पहले, पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. साइटों और ऐप्लिकेशन में, अपने-आप साइन इन होने का तरीका जानें.
- पहचान करने वाली सेवाओं के ज़रिए साइन इन करने के प्रॉम्प्ट ब्लॉक करें: इस सुविधा को ब्लॉक करने पर Chrome, पहचान करने वाली सेवा के ज़रिए आपको साइन इन करने के अनुरोध नहीं दिखाएगा. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि कोई ऐसी वेबसाइट जिसे पहले देखा जा चुका है या आपकी चुनी गई पहचान करने वाली सेवा, अब भी आपको मिलते-जुलते प्रॉम्प्ट दिखाए. इसके अलावा, आपके पास साइन-इन बटन या उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके, पहचान करने वाली सेवा के ज़रिए लॉग इन करने का विकल्प उपलब्ध होता है.
किसी साइट में अपने-आप साइन इन होने की सुविधा तब काम करती है, जब:
- साइट और पहचान करने वाली सेवा, इस सुविधा के साथ काम करती हो.
- आपने पहले ही, पहचान करने वाली सेवा की मदद से साइट पर खाता बनाया हो.
- आपने Chrome में “अपने-आप साइन इन होने की सुविधा” चालू की हो. साइटों और ऐप्लिकेशन में, अपने-आप साइन इन होने का तरीका जानें.