Chrome में निजता को समझना

Chrome को बनाने का मकसद, आपके डेटा को डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित रखना है. आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि Chrome में आपके डेटा का इस्तेमाल कब और कैसे किया जाए, ताकि आपको अपनी पसंद के मुताबिक ब्राउज़िंग अनुभव मिले.

निजता के बारे में ज़्यादा जानें

Chrome, सुरक्षित डिफ़ॉल्ट सेटिंग सेट करने की कोशिश करता है, ताकि आप निजता या सुरक्षा की चिंता किए बिना, Chrome का इस्तेमाल करके सुरक्षित तरीके से इंटरनेट ब्राउज़ कर सकें. Chrome आपको मनमुताबिक बनाने की सुविधाओं को समझने, उन्हें चालू करने का तरीका, और चालू होने पर उनके असर को समझने में मदद करता है.

हालांकि, निजता को अपनी पसंद के हिसाब से चुना जाता है. इसे सभी के लिए एक जैसा नहीं रखा जा सकता. इसलिए, इस लेख में निजता से जुड़ी, उपयोगकर्ता की सबसे आम गतिविधियों के बारे में खास जानकारी दी गई है. साथ ही, आपके लिए उपलब्ध विकल्पों के बारे में भी बताया गया है.

इसके अलावा, जानें कि Chrome कैसे:

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17046083509394789322
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false