अपना स्थान साझा करना

साइटों को अपना स्थान देखने देकर उनसे अधिक उपयोगी जानकारी पाएं. उदाहरण के लिए, अपना स्थान साझा करके आप अपने आस-पास खानें की चीज़ें अधिक तेज़ी से ढूंढ सकते हैं.

साइट को अपना स्थान जानने देना

डिफ़ॉल्ट रूप से, जब कोई साइट आपका स्थान देखना चाहती है तो Chrome आपसे पूछता है. साइट को अपना स्थान जानने देने के लिए, अनुमति दें चुनें. अपना स्थान साझा करने से पहले, साइट की निजता नीति देख लें.

अगर आप अपने फ़ोन पर Google का उपयोग अपने डिफ़ॉल्ट खोज इंजन की तरह उपयोग करते हैं, तो Google पर आपकी खोजों के लिए आपके स्‍थान का उपयोग डिफ़ॉल्ट रूप से किया जाता है.

जगह की जानकारी की अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. जगह पर क्लिक करें.
  5. डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर अपनी पसंद का विकल्प चुनें.

किसी खास साइट के लिए सेटिंग में बदलाव करने के लिए, अपवाद जोड़ने और उनमें बदलाव करने का तरीका जानें.

क्या आप ऑफ़िस या स्कूल में Chrome या Chromebook का इस्तेमाल कर रहे हैं? आपके नेटवर्क का एडमिन आपके लिए स्थान सेटिंग सेट कर सकता है. मैनेज किए गए Chrome डिवाइस को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: अगर आप Mac डेस्कटॉप पर Chrome इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको "आपके Mac सिस्टम की सेटिंग में जगह की जानकारी की सुविधा बंद है" सूचना मिल सकती है. अपने कंप्यूटर पर जगह की जानकारी की सेटिंग अपडेट करने के लिए, स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

Chrome आपका स्थान कैसे साझा करता है

अगर आप Chrome को किसी साइट के साथ अपना स्थान साझा करने देते हैं, तो Chrome आपके स्थान का अनुमान पाने के लिए, Google स्थान सेवाओं को जानकारी भेजता है. फिर Chrome उस साइट के साथ इस जानकारी को साझा कर सकता है जो आपका स्थान चाहती है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6945557395046486077
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false