अपना स्थान साझा करना

साइटों को अपना स्थान देखने देकर उनसे अधिक उपयोगी जानकारी पाएं. उदाहरण के लिए, अपना स्थान साझा करके आप अपने आस-पास खानें की चीज़ें अधिक तेज़ी से ढूंढ सकते हैं.

साइट को अपना स्थान जानने देना

डिफ़ॉल्ट रूप से, जब कोई साइट आपका स्थान देखना चाहती है तो Chrome आपसे पूछता है. साइट को अपना स्थान जानने देने के लिए, अनुमति दें चुनें. अपना स्थान साझा करने से पहले, साइट की निजता नीति देख लें.

अगर आप अपने फ़ोन पर Google का उपयोग अपने डिफ़ॉल्ट खोज इंजन की तरह उपयोग करते हैं, तो Google पर आपकी खोजों के लिए आपके स्‍थान का उपयोग डिफ़ॉल्ट रूप से किया जाता है.

अपनी डिफ़ॉल्ट स्थान सेटिंग बदलना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप Chrome खोलें.
  2. पता बार के दाईं ओर, अधिक ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. साइट सेटिंग उसके बाद स्थान पर टैप करें.
  4. स्थान चालू या बंद करें.

किसी खास साइट के लिए सेटिंग में बदलाव करने के लिए, नीचे सूचीबद्ध किए गए साइट के नाम पर टैप करें.

अपने स्थान के लिए Google का एक्सेस बदलना

जब Google आपका डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन होता है, तो पता बार में आपकी सर्च के लिए और Google पर आपके स्थान का इस्तेमाल किया जाता है.

खोजों में अपनी जगह की जानकारी का इस्तेमाल बंद करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. Google के किसी खोज पेज, जैसे कि google.com पर जाएं.
  3. वेब पते की बाईं ओर, पेज की जानकारी Default (Secure) पर टैप करें.
  4. अनुमतियां इसके बाद जगह की जानकारी का ऐक्सेस पर टैप करें.
  5. मौजूदा सर्च इंजन के लिए, ब्लॉक करें को चुनें.

Chrome आपका स्थान कैसे साझा करता है

अगर आप Chrome को किसी साइट के साथ अपना स्थान साझा करने देते हैं, तो Chrome आपके स्थान का अनुमान पाने के लिए, Google स्थान सेवाओं को जानकारी भेजता है. फिर Chrome उस साइट के साथ इस जानकारी को साझा कर सकता है जो आपका स्थान चाहती है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16425758797889920218
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false