डीएमए और आपकी लिंक की गई सेवाओं के बारे में जानकारी

डिजिटल मार्केट ऐक्ट (डीएमए), ईयू (यूरोपीय संघ) का एक कानून है. इसे 6 मार्च, 2024 को लागू किया गया था. डीएमए की वजह से ईयू (यूरोपीय संघ) में, Google आपको यह विकल्प देता है कि आप उसकी कुछ सेवाओं को लिंक करके रखें. इनमें Google की ये सेवाएं शामिल हैं:

  • Search
  • YouTube
  • Ads सेवाएं
  • Google Play
  • Chrome
  • Google Shopping
  • Google Maps

आपके पास इन सभी सेवाओं को लिंक करने, इनमें से किसी भी सेवा को लिंक न करने या इनमें से चुनिंदा सेवाओं को लिंक करने का विकल्प है.

लिंक होने पर, ये सेवाएं कुछ कामों के लिए आपस में और Google की अन्य सभी सेवाओं के साथ आपका डेटा शेयर कर सकती हैं. उदाहरण के लिए, आपकी सेटिंग के आधार पर, लिंक की गई Google की सेवाएं एक साथ काम कर सकती हैं. इससे Google को आपके हिसाब से बनाया गया कॉन्टेंट और विज्ञापन दिखाने में मदद मिलती है.

Google की वे सेवाएं जिन्हें लिंक नहीं किया जा सकता

ऐसी कोई भी सेवा नहीं है जिसे ईयू (यूरोपीय यूनियन) में रहने वाले ज़्यादातर लोग लिंक न कर पाएं. हालांकि, कुछ ऐसी सेवाएं हैं जिन्हें जर्मनी में रहने वाले लोग लिंक नहीं कर सकते.

अहम जानकारी: Google की ऐसी सभी सेवाएं हमेशा लिंक रहती हैं जो एक-दूसरे के साथ डेटा शेयर करती हैं और जिनका नाम ऊपर दी गई सूची में शामिल नहीं है.

लिंक की गई सेवाओं के बारे में जानकारी

सेवाएं लिंक न होने पर, कुछ सुविधाएं सीमित रूप से काम करेंगी या उपलब्ध नहीं होंगी. ऐसा उन सुविधाओं के लिए होगा जिनके लिए Google की सेवाओं के बीच डेटा शेयर करना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए:

  • Search, YouTube, और Chrome को लिंक न करने पर, Search में आपके हिसाब से मिलने वाले सुझाव, जैसे कि “क्या देखें” और 'डिस्कवर' फ़ीड में आपकी दिलचस्पी के मुताबिक नतीजे नहीं दिखेंगे.
  • अगर Search और Maps को लिंक नहीं किया गया है, तो Search पर की गई बुकिंग Google Maps में नहीं दिखेंगी.

हालांकि, सेवा की उन सुविधाओं पर इसका कोई असर नहीं होगा जिनके लिए डेटा शेयर किया जाना ज़रूरी नहीं है.

सेवाएं लिंक न करने का विकल्प चुनने पर भी, आपको Google की किसी भी सेवा से साइन आउट नहीं किया जाएगा. साथ ही, Google की सेवाओं को लिंक करने का विकल्प चुनने पर, तीसरे पक्ष की सेवाओं के साथ आपका डेटा शेयर नहीं किया जाता.

लिंक की गई सेवाओं को मैनेज करना

अपने हिसाब से सेटिंग में बदलाव करें. आपके पास यह चुनने का विकल्प है कि ऊपर दी गई Google की कौनसी सेवाओं को लिंक करना है. अपने Google खाते पर जाकर, किसी भी समय अपनी पसंद को देखा या बदला जा सकता है. लिंक की गई सेवाओं को मैनेज करने का तरीका जानें.

आपके डेटा के बारे में जानकारी

इस बारे में ज़्यादा जानें कि लिंक की गई Google की सभी सेवाओं के लिए, आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

किस डेटा का इस्तेमाल किया जाता है
लिंक की गई Google की सेवाओं से होने वाले आपके इंटरैक्शन का निजी डेटा, लिंक की गई किसी भी सेवा से शेयर किया जा सकता है. इसमें यह जानकारी शामिल होती है: Google की सेवाओं पर आपने किन चीज़ों के लिए खोज की है, YouTube पर आपने कौनसे वीडियो देखे हैं, Google Play Store से आपने कौनसे ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए हैं, आपके बारे में जानकारी, जैसे कि आपके डिवाइस की जानकारी, और हमारी निजता नीति में बताई गई अन्य तरह की सभी जानकारी
Google इस डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है

लिंक की गई सेवाओं के शेयर किए गए इस डेटा का इस्तेमाल, Google अपनी निजता नीति में बताए गए इन कामों के लिए करता है:

  • आपकी सेटिंग के आधार पर, कॉन्टेंट और विज्ञापन के साथ-साथ आपके हिसाब से सेवाएं देना
  • सेवाओं का रखरखाव और उनमें सुधार करना
  • नई सेवाएं डेवलप करना
  • यह समझना कि लोग हमारी सेवाओं को किस तरह इस्तेमाल करते हैं. इससे हमें अपनी सेवाओं की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने और उनमें सुधार करने में मदद मिलती है

सेवाओं को लिंक करने या न करने का विकल्प चुनने से, आपकी अन्य सेटिंग में कोई बदलाव नहीं होता. जैसे, Google की सेवाओं को अपने हिसाब से बनाने के लिए चुने गए विकल्प. इनसे सिर्फ़ डेटा को शेयर करने के तरीके को कंट्रोल करने के विकल्प मिलते हैं.

कुछ मामलों में Google, डेटा शेयर करना जारी रखेगा

Google की सभी सेवाओं से मिला आपका डेटा, उन सेवाओं के बीच अब भी शेयर किया जा सकता है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि ये सेवाएं आपस में लिंक की गई हैं या नहीं. इस डेटा को कई कामों के लिए शेयर किया जा सकता है. जैसे, धोखाधड़ी रोकना, आपको स्पैम और खाते के गलत इस्तेमाल से बचाना, और कानून का पालन करना.

Google की सभी सेवाएं एक-दूसरे के साथ आपका डेटा इसलिए भी शेयर कर सकती हैं, ताकि एक साथ दो सेवाएं दिए जाने पर, टास्क पूरे करने में आपकी मदद की जा सके. 

Chrome और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के बारे में जानकारी

आपकी चुनी गई सेवाओं को लिंक करने से, Chrome में विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखने पर कोई असर नहीं पड़ता.

Chrome का इस्तेमाल करने पर, ब्राउज़ की जाने वाली वेबसाइटों पर जोड़े गए विज्ञापन दिखेंगे. वेबसाइटों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर उन साइटों की नीतियां लागू होती हैं. हम पूरे वेब या हमारी अपनी साइटों, जैसे कि Google Search पर विज्ञापनों को टारगेट करने या उनकी परफ़ॉर्मेंस मापने के लिए, Chrome पर सिंक किए गए आपके ब्राउज़िंग इतिहास का इस्तेमाल करके आपको ट्रैक नहीं करेंगे.

जानें कि Chrome में, विज्ञापन देखने वाले की निजता बनाए रखने की सुविधा कैसे काम करती है.

Related resources 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7882355093126704627
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false