पता बार की जगह बदलना

अलग-अलग साइज़ के डिवाइसों पर ब्राउज़िंग का बेहतर अनुभव पाने के लिए, अपने मोबाइल डिवाइसों पर पता बार के दिखने की जगह को आसानी से अडजस्ट किया जा सकता है.

पता बार का लेआउट चुनना

Chrome ब्राउज़र को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि पता बार आपकी स्क्रीन पर सबसे नीचे या सबसे ऊपर दिखे.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद पता बार पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर या सबसे नीचे चुनें.
    • पता बार की जगह बदलने के लिए, उसे दबाकर रखें.
      1. पता बार को दबाकर रखें.
      2. पता बार को सबसे नीचे ले जाएं या पता बार को सबसे ऊपर ले जाएं को चुनें.
अहम जानकारी: पता बार की पोज़िशन को, सिर्फ़ पोर्ट्रेट मोड में पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. लैंडस्केप मोड में, यह स्क्रीन पर सबसे ऊपर ही रहता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4970814014503810629
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false