पता बार की जगह बदलना

अब आपके iPhone पर पता बार के दिखने की जगह को आसानी से अडजस्ट किया जा सकता है.

पता बार का लेआउट चुनना

खोजना आसान बनाने के लिए, Chrome पर ब्राउज़ करते समय पता बार की जगह बदली जा सकती है.

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा देखें ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद पता बार पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर या सबसे नीचे चुनें.
    • पता बार की जगह बदलने के लिए, उसे टैप करके रखें.
      1. पता बार पर टैप करके रखें.
      2. पता बार को सबसे नीचे ले जाएं या पता बार को सबसे ऊपर ले जाएं को चुनें.

अहम जानकारी: पता बार की पोज़िशन को, सिर्फ़ पोर्ट्रेट मोड में पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. लैंडस्केप मोड में, यह स्क्रीन पर सबसे ऊपर ही रहता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13424958844673806612
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false