पता बार की जगह बदलना

अब आपके iPhone पर पता बार के दिखने की जगह को आसानी से अडजस्ट किया जा सकता है.

पता बार का लेआउट चुनें

खोजना आसान बनाने के लिए, Chrome पर ब्राउज़ करते समय पता बार की जगह बदली जा सकती है.

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग इसके बाद पता बार पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर या सबसे नीचे चुनें.

पता बार की जगह बदलने के लिए, उस पर टैप करके भी रखा जा सकता है.

  1. पता बार पर टैप करके रखें.
  2. पता बार को सबसे नीचे ले जाएं या पता बार को सबसे ऊपर ले जाएं को चुनें.

ध्यान दें: पता बार की जगह सिर्फ़ पोर्ट्रेट मोड में कस्टमाइज़ की जा सकती है. लैंडस्केप मोड में, यह स्क्रीन पर सबसे ऊपर ही रहता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1281769677638049330
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false