Chrome में, 'उपयोगकर्ता के डिवाइस पर साइट डेटा' के बारे में जानें

वेबसाइटों को कुछ समय के लिए अपने डिवाइस पर डेटा सेव करने की अनुमति दी जा सकती है. इससे, वेबसाइटों को आपके अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. इसे “उपयोगकर्ता के डिवाइस पर साइट डेटा” कहा जाता है. अगर आपने डेटा सेव करने की अनुमति दी है, तो बाहर निकल जाने पर भी वेबसाइटें आपकी गतिविधियों को सुरक्षित रखती हैं. जैसे आपके शॉपिंग कार्ट में जोड़े गए आइटम सेव रखना.

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि कोई वेबसाइट, आपके डिवाइस पर डेटा कैसे सेव करे:

  • साइटों को अपने डिवाइस पर डेटा सेव करने की अनुमति दें: ऐसा करने से, साइटों के आपके हिसाब से काम करने की ज़्यागा उम्मीद होती है.
  • सभी विंडो बंद करने पर, वह डेटा मिटा दिया जाए जो साइटों ने आपके डिवाइस पर सेव किया है: यह विकल्प चुनने पर, हो सकता है कि साइटें आपकी उम्मीद के मुताबिक काम करें. हालांकि, इस बात की उम्मीद कम होती है कि साइटें अगली विज़िट पर आपकी पसंद याद रखे.
  • साइटों को अपने डिवाइस पर डेटा सेव करने की अनुमति न दें. हालांकि, हम ऐसा करने का सुझाव नहीं देते: ऐसा हो सकता है कि साइटें आपकी उम्मीद के मुताबिक काम न करें. अगर विज़िट की गई साइटों की जानकारी अपने डिवाइस में सेव नहीं करनी है, तो इस विकल्प को चुनें.

अपने डिवाइस पर, 'उपयोगकर्ता के डिवाइस पर साइट डेटा' के लिए सेटिंग चुनें

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. “बेहतर सेटिंग” में जाकर, साइट की सेटिंग इसके बाद उपयोगकर्ता के डिवाइस पर साइट डेटा पर टैप करें.
  4. उपयोगकर्ता के डिवाइस पर साइट डेटा की सेटिंग को चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16655730038060792155
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false