Google Chrome की रफ़्तार बढ़ाना

Chrome की रफ़्तार बढ़ाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

पहला चरण: Chrome को अपडेट करना

Chrome नए वर्शन पर ज़्यादा तेज़ी से काम करता है. Google Chrome को अपडेट करें.

दूसरा कदम: इस्तेमाल नहीं हो रहे टैब बंद करना

आप जितने ज़्यादा टैब खुले रखेंगे, Chrome को काम करने में उतनी ही मुश्किल होगी. जिन टैब की ज़रूरत नहीं है उन्हें बंद करने से, आपके डिवाइस के रिसॉर्स ठीक से काम कर पाते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, दूसरा टैब चुनें टैब बदलें पर टैप करें. आपको Chrome पर खुले हुए टैब दिखेंगे.
  3. आप जिस टैब को बंद करना चाहते हैं उसके सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें पर टैप करें. टैब को बंद करने के लिए स्वाइप भी किया जा सकता है.

तीसरा चरण: पेज को पहले से लोड करने की सेटिंग बदलना

Chrome उन पेजों को पहले से लोड कर लेता है जिन पर आपके जाने की संभावना होती है. इससे, उन्हें ज़्यादा तेज़ी से खोजा और ब्राउज़ किया जा सकता है. कुकी इस्तेमाल करने की अनुमति देने पर Chrome, पेजों को पहले से लोड करने के लिए, कुकी का इस्तेमाल कर सकता है. साथ ही, यह Google की मदद से, पेजों को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके भेज सकता है. इससे, साइटों पर आपकी पहचान छिपी रहती है. कुकी के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. निजता और सुरक्षा उसके बाद पेजों को पहले से लोड करें पर टैप करें.
  4. अपनी पसंद के हिसाब से, पेजों को पहले से लोड करने की सेटिंग चुनें.

सलाह:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13261678402719204301
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false