Google Chrome की रफ़्तार बढ़ाना

Chrome की रफ़्तार बढ़ाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

पहला चरण: Chrome को अपडेट करना

Chrome नए वर्शन पर बेहतर तरीके से काम करता है. Google Chrome को अपडेट करें.

दूसरा चरण: इस्तेमाल नहीं हो रहे टैब बंद करना

आपके डिवाइस पर, जितने ज़्यादा टैब खुले रहेंगे, Chrome को काम करने में उतनी ही मुश्किल होगी. हमारा सुझाव है कि जिन टैब का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उन्हें बंद कर दें.

  • टैब पर, बंद करें बंद करें को चुनें.
  • Windows, Linux, और ChromeOS के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + w का इस्तेमाल करें.
  • Mac के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट ⌘ + w का इस्तेमाल करें.

तीसरा चरण: अनचाही प्रोसेस को बंद करना या रोकना

चौथा चरण: पेजों को पहले से लोड करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करना

तेज़ी से ब्राउज़ करने और खोजने के लिए, Chrome उन पेजों को पहले से लोड कर देता है जिन पर आपके विज़िट करने की संभावना होती है. कुकी इस्तेमाल करने की अनुमति देने पर Chrome, पेजों को पहले से लोड करने के लिए कुकी का इस्तेमाल कर सकता है. साथ ही, Google की मदद से Chrome पेजों को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके भेजता है. इससे, साइटों पर आपकी पहचान छिपी रहती है. कुकी के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर, परफ़ॉर्मेंस चुनें.
  4. पेजों को पहले से लोड करने की सुविधा को चालू या बंद करें.
  5. अपनी पसंद की सेटिंग चुनें.

सलाह:

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

15600769840228540580
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false