Chrome की रफ़्तार बढ़ाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
पहला चरण: Chrome को अपडेट करना
Chrome नए वर्शन पर बेहतर तरीके से काम करता है. Google Chrome को अपडेट करें.
दूसरा चरण: इस्तेमाल नहीं हो रहे टैब बंद करना
आपके डिवाइस पर, जितने ज़्यादा टैब खुले रहेंगे, Chrome को काम करने में उतनी ही मुश्किल होगी. हमारा सुझाव है कि जिन टैब का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उन्हें बंद कर दें.
- टैब पर, बंद करें को चुनें.
- Windows, Linux, और ChromeOS के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + w का इस्तेमाल करें.
- Mac के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट ⌘ + w का इस्तेमाल करें.
तीसरा चरण: अनचाही प्रोसेस को बंद करना या रोकना
अनचाहे एक्सटेंशन बंद करना या उन्हें हटाना
एक्सटेंशन ऐसे छोटे प्रोग्राम होते हैं जिन्हें अपने कंप्यूटर पर Chrome में जोड़ा सकता है. इनकी मदद से, कई दूसरे काम भी किए जा सकते हैं. अगर सभी एक्सटेंशन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो उन्हें बंद किया जा सकता है. इससे, Chrome तेज़ी से काम करेगा.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा एक्सटेंशन एक्सटेंशन मैनेज करें को चुनें.
- एक्सटेंशन को बंद करें या हटाएं.
एक्सटेंशन मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
अनचाहे टास्क बंद करना
ऐसे टास्क खोजें जिनकी अब आपको ज़रूरत नहीं है और जो बहुत ज़्यादा संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे कि कोई वीडियो या ऐप्लिकेशन.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा चुनें.
- ज़्यादा टूल टास्क मैनेजर को चुनें.
- टास्क को मेमोरी के इस्तेमाल के मुताबिक, क्रम से लगाने के लिए “मेमोरी” पर क्लिक करें.
- सलाह: "बैकग्राउंड पेज" लेबल वाले आइटम ढूंढें.
- वह टास्क चुनें जिसे बंद करना है.
- प्रोसेस खत्म करें को चुनें.
- ध्यान दें: आपके टास्क में मौजूद वे सभी काम मिट जाएंगे जो सेव नहीं हैं.
चौथा चरण: पेजों को पहले से लोड करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करना
तेज़ी से ब्राउज़ करने और खोजने के लिए, Chrome उन पेजों को पहले से लोड कर देता है जिन पर आपके विज़िट करने की संभावना होती है. कुकी इस्तेमाल करने की अनुमति देने पर Chrome, पेजों को पहले से लोड करने के लिए कुकी का इस्तेमाल कर सकता है. साथ ही, Google की मदद से Chrome पेजों को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके भेजता है. इससे, साइटों पर आपकी पहचान छिपी रहती है. कुकी के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर, परफ़ॉर्मेंस चुनें.
- पेजों को पहले से लोड करने की सुविधा को चालू या बंद करें.
- अपनी पसंद की सेटिंग चुनें.
सलाह:
- एक ही समय में कई ऐप्लिकेशन चलाने से बचें.
- Chrome की सेटिंग को डिफ़ॉल्ट पर रीसेट करें, ताकि यह वैसे ही काम करे जैसे पहली बार इंस्टॉल होने पर करता था.
- अपने Mac डिवाइस से, नुकसान पहुंचाने वाले प्रोग्राम को मैन्युअल तौर पर हटाने का तरीका जानें.
- अपने कंप्यूटर पर, Chrome की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी सेटिंग को अपने हिसाब से तय करने का तरीका जानें.