iPhone और iPad पर Chrome में इवेंट की सुविधा जोड़ना

Chrome को बंद किए बिना, कैलेंडर इवेंट बनाए जा सकते हैं.

अपने कैलेंडर ऐप्लिकेशन पर बेहतर सुविधाओं का इस्तेमाल करना

बेहतर सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google Calendar ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और अपने Google खाते में साइन इन करना होगा.

किसी साइट से अपने Google Calendar में इवेंट जोड़ना

  • अहम जानकारी:
    • चुनें कि किसी इवेंट को किस कैलेंडर (निजी या परिवार) में सेव करना है.
    • इवेंट में, संपर्क या खास तारीखों और समय जैसी सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं.
  1. किसी वेबसाइट पर, तारीख को दबाकर रखें.
  2. Google Calendar में जोड़ें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, इवेंट की जानकारी जोड़ें या उसमें बदलाव करें.
    • ज़रूरी नहीं: लोगों और जगहों की जानकारी को इवेंट में जोड़ने के लिए…सबसे नीचे Google Calendar खोलें पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर टैप करें.
    • अगर आपका इवेंट सेव हो गया है, तो आपको इसकी पुष्टि वाला एक मैसेज दिखेगा.

किसी साइट से Apple Calendar में इवेंट जोड़ना

Apple Calendar पर इवेंट जोड़ने का विकल्प भी चुना जा सकता है. हालांकि, आपके पास इवेंट में लोगों, जगहों वगैरह को जोड़ने का विकल्प नहीं होगा. 

  1. किसी वेबसाइट पर, तारीख को दबाकर रखें.
  2. Apple Calendar में जोड़ें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, इवेंट की जानकारी जोड़ें या उसमें बदलाव करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, जोड़ें पर टैप करें.
    • अगर आपका इवेंट सेव हो गया है, तो आपको इसकी पुष्टि वाला एक मैसेज दिखेगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9220322018083068442
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false