Chrome आपके यूआरएल और खोज के डेटा को निजी कैसे रखता है

Google Chrome ब्राउज़र की विंडो में सबसे ऊपर, वेब पता और खोज बार मौजूद होता है. पता बार में फ़ोकस या टाइप करने पर, वेब पते और खोज क्वेरी के सुझाव दिखते हैं. ये सुझाव, आपके डिवाइस के ब्राउज़िंग इतिहास और आपके डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के डेटा के आधार पर दिए जाते हैं. Chrome के सर्च इंजन की सेटिंग में जाकर, डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन से मिले सुझावों को मैनेज किया जा सकता है.

पता बार कैसे काम करता है

ज़्यादा तेज़ी से सुझाव और खोज के नतीजे देने के लिए, Chrome आपके डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन को बैकग्राउंड में पहले से कनेक्ट कर सकता है.

अगर "अपने-आप पूरी होने वाली खोजें और यूआरएल" सेटिंग चालू है, तो पता बार में फ़ोकस या टाइप करने पर, Chrome आपके डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन को डेटा भेजता है. आपके टाइप करते ही, टेक्स्ट भेज दिया जाता है, ताकि आपकी खोज क्वेरी अपने-आप पूरी होने के लिए सुझाव दिए जा सकें. इसके अलावा, आपके आईपी पते, कंप्यूटर पर “कुकी” के रूप में सेव की गई खोज की जानकारी और मौजूदा यूआरएल की जानकारी भेजी जाती है. साथ ही, अगर Google आपका डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन है और आपने अपना इतिहास, Google खाते से सिंक किया है, तो इन सबकी जानकारी भेजी जाती है. इनका इस्तेमाल, आपको सबसे काम के सुझाव देने के लिए किया जाता है.

अगर "Chrome की सुविधाओं और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करें" सेटिंग चालू है, तो Chrome सुझाव की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए Google को भी डेटा भेजता है. जब किसी सुझाव को चुना जाता है, तो Chrome इसके बारे में जानकारी भेजता है. जैसे, यह कोई खोज थी या यूआरएल, सुझाव चुने जाने से पहले कितने वर्ण टाइप किए गए थे और नतीजों की सूची में उसकी स्थिति क्या थी. भेजे गए डेटा में, आपने क्या टाइप किया या कौनसा यूआरएल चुना, इसकी जानकारी शामिल नहीं होती.

अगर Google आपका डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन नहीं है, तो सुझावों और खोज क्वेरी के लिए आपके अनुरोध, आपके डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन की निजता नीति के तहत लॉग किए जाते हैं.

हम आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखते हैं

अगर पता बार में संवेदनशील जानकारी डाली जाती है, जैसे कि पासवर्ड, लोकल फ़ाइल नाम या पाथ के साथ एचटीटीपीएस यूआरएल, तो Chrome इसका पता लगा लेता है. अगर Chrome को पता चलता है कि आपने जो जानकारी डाली है वह संवेदनशील हो सकती है, तो उसे अपने-आप पूरा होने वाले सुझावों के लिए नहीं भेजा जाता.

अगर आपने ब्राउज़िंग इतिहास को Google खाते के साथ सिंक करने की सुविधा चालू की हुई है, तो Google आपके ब्राउज़िंग इतिहास का इस्तेमाल करके, Chrome पर आपको खोज से जुड़े काम के सुझाव दिखाता है. अगर किसी यूआरएल को अपने ब्राउज़िंग इतिहास से मिटाया जाता है, तो आपके हिसाब से दिए जाने वाले सुझावों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आपके ब्राउज़िंग इतिहास में मौजूद आइटम नहीं मिटाए जाते हैं, तो Google खाते की सेटिंग के आधार पर, उन्हें आपके Google खाते में एक साल तक सेव करके रखा जाता है.

गुप्त मोड में, Chrome आपके सर्च इंजन को तब तक कोई जानकारी नहीं भेजता, जब तक कोई सुझाव नहीं चुना जाता.

इस सुविधा का कंट्रोल आपके पास है

सुझाया गया वेब पता और खोज की सेटिंग बदलना

यह कंट्रोल करने के लिए कि आप जो टाइप करें वह आपके डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन को भेजा जाए या नहीं:

कंप्यूटर

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग इसके बाद आप और Google को चुनें.
  3. सिंक और Google सेवाएं को चुनें.
  4. खोज से जुड़े सुझावों को बेहतर बनाएं को चालू या बंद करें.

Android

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद Google की सेवाएं पर टैप करें.
  3. खोज से जुड़े सुझावों को बेहतर बनाएं को चालू या बंद करें.

iOS

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद Google की सेवाएं पर टैप करें.
  3. खोज से जुड़े सुझावों को बेहतर बनाएं को चालू या बंद करें.

जानकारी: इस सेटिंग के बंद होने पर भी, Chrome आपके आस-पास के नतीजे दिखाने वाली खोज और ब्राउज़िंग इतिहास के आधार पर सुझाव दे सकता है. सर्च इंजन की सेटिंग में जाकर, अपना खोज इतिहास मैनेज किया जा सकता है. Chrome के ब्राउज़िंग इतिहास की सेटिंग को मैनेज करने का तरीका जानें.

Google Drive में खोज से जुड़े सुझाव की सेटिंग मैनेज करना

अगर आपने ब्राउज़िंग इतिहास को Google खाते के साथ सिंक करने की सुविधा चालू की हुई है, तो आपको Google Drive की फ़ाइलों से सुझाव मिल सकते हैं.

कंप्यूटर

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग इसके बाद आप और Google को चुनें.
  3. सिंक और Google सेवाएं को चुनें.
  4. Google Drive के सुझाव दिखाएं को चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15326839621440661558
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false