आपके पास अपने फ़ोन या टैबलेट पर, डेस्कटॉप मोड या मोबाइल मोड को डिफ़ॉल्ट सेटिंग बनाने का विकल्प है. इन सेटिंग को कुछ साइटों के हिसाब से भी बदला जा सकता है.
अपने फ़ोन या टैबलेट की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलना
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- “बेहतर सेटिंग” में जाकर, साइट की सेटिंग
डेस्कटॉप साइट को चुनें.
- डेस्कटॉप साइट चालू करें.
जो सेटिंग डिफ़ॉल्ट नहीं है उन्हें कुछ साइटों के हिसाब से तय करने के लिए:
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- “बेहतर सेटिंग” में जाकर, साइट की सेटिंग
डेस्कटॉप साइट
+ अपवाद वाली साइट जोड़ें चुनें.
- साइट का यूआरएल डालें.
सलाह: ज़्यादा
डेस्कटॉप साइट चुनने पर भी किसी साइट को अपवाद वाली सूची में जोड़ा जा सकता है.