डेस्कटॉप मोड की सेटिंग मैनेज करना

आपके पास अपने फ़ोन या टैबलेट पर, डेस्कटॉप मोड या मोबाइल मोड को डिफ़ॉल्ट सेटिंग बनाने का विकल्प है. इन सेटिंग को कुछ साइटों के हिसाब से भी बदला जा सकता है.

अपने फ़ोन या टैबलेट की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. “बेहतर सेटिंग” में जाकर, साइट की सेटिंग इसके बाद डेस्कटॉप साइट को चुनें.
  4. डेस्कटॉप साइट चालू करें.

जो सेटिंग डिफ़ॉल्ट नहीं है उन्हें कुछ साइटों के हिसाब से तय करने के लिए:

  1. Chrome ऐप्लिकेशन में, सेटिंग सेटिंग खोलें.
  2. “बेहतर सेटिंग” में जाकर, साइट की सेटिंग इसके बाद डेस्कटॉप साइट इसके बाद  + अपवाद वाली साइट जोड़ें चुनें.
  3. साइट का यूआरएल डालें.

सलाह: ज़्यादा और देखें इसके बाद डेस्कटॉप साइट चुनने पर भी किसी साइट को अपवाद वाली सूची में जोड़ा जा सकता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16511217920542310736
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false